- 20 लाख यूनिट भी हुई आधार से लिंक

-विभाग की ओर से बढ़ायी गयी थी अतिरिक्त तिथि

DEHRADUN: आखिरकार जिला पूर्ति विभाग ने जिले के सभी राशन कार्डो को आधार से लिंक कर ही दिया। तीस जून तक आधार को राशन कार्ड से लिंक किया जाना था। लेकिन दूर के क्षेत्र के लोगों के निर्धारित समय पर न पहुंच पाने के कारण विभाग की ओर से अतिरिक्त तिथि बढ़ायी गयी थी।

बढ़ाई गइर् थी तिथि

जिले में म्7 एपीएल राशन कार्डों को लिंक किया जाना था। जिसके लिए एक जून से तीस जून तक का सरकार ने समय दिया था। जिसके लिए ग्रामसभा के पंचायत भवनों में स्पेशल कैंप लगाये गये थे। हालांकि तीस जून तक सभी ग्राम पंचायतों में आधार बन गए थे, लेकिन विभाग की ओर से लिंक नहीं किये गये थे। इसकी वजह रही की दूरस्थ क्षेत्र के लोग निर्धारित समय तक दफ्तर तक नहीं पहुंच पाये थे। जिसके लिए विभाग की ओर से तिथि बढ़ाई गयी थी।

ख्0 लाख यूनिट भी हुए लिंक

म्7 हजार राशन कार्ड के मुखिया के साथ ही ख्0 लाख यूनिटों को भी लिंक किया गया है। लिंक किये गये यूनिटों में एपीएल, बीपीएल, अंत्योदय, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के कार्ड शामिल हैं।

------------

जिले के लगभग सभी राशन कार्डो को आधार को लिंक कर दिया गया है। सरकार ने छूटे आधार को बनाने का एक माह का समय दिया था।

गोपाल मटूड़ा, क्षेत्रीय अधिकारी, जिला पूर्ति विभाग