gorakhpur@inext.co.in

GORAKHPUR: गोरखपुर लोकसभा सीट से जीत के बाद रवि किशन ने दैनिक जागरण आई नेक्स्ट से बातचीत के दौरान कहा कि इस जीत का श्रेय नरेंद्र मोदी व योगी आदित्यनाथ को दूंगा. इन्हीं के आशीर्वाद से जीत हासिल हुई है. सबसे पहले तो गोरखपुर की जनता को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने ऐतिहासिक मतों से विजयी बनाया है. रवि किशन ने काउंटिंग से पहले पत्नी प्रीति शुक्ला संग गुरुवार सुबह सबसे पहले गोरखनाथ मंदिर पहुंचकर माथा टेका. उन्होंने यज्ञ और विशेष अनुष्ठान कर बाबा गोरखनाथ से जीत की कामना की. इसकेबाद वह दीक्षा भवन स्थित मतगणना स्थल पहुंचे. रविकिशन सुबह से ही मतगणना स्थल पर जमे रहे. उन्होंने कहा कि यह ऐतिहासिक जीत है. 2014 लोकसभा में नरेंद्र मोदी की लहर थी, लेकिन 2019 में सुनामी थी. यह प्रचंड जीत है. उन्होंने कहा कि चुनाव में मुख्यमंत्री कृष्ण और मैं अर्जुन की तरह रहा.

'जनता ने दे दिया जवाब'
रवि किशन ने आगे कहा कि गठबंधन ने सिर्फ लोगों को धोखा देने का काम किया है. इसलिए चुनाव में उसे पराजय का सामना करना पड़ रहा है. गठबंधन प्रत्याशी ने नचनिया बोला था लेकिन गोरखपुर की जनता ने जवाब दे दिया है. रवि किशन न कहा कि मैं पुजारी का बेटा हूं. मेरा नाम अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर है. यहां के युवाओं को रोजगार देने के लिए फिल्म इंडस्ट्री खोली जाएगी. यह जीत सुनहरे पन्ने पर लिखी जाएगी.