- सूरजकुंड, रजबन और दिल्ली रोड पर होगी आतिशबाजी प्रतियोगिता

मेरठ। दशहरे पर रावण का पुतले की भव्यता लोगों के आकर्षण का केंद्र होगी। इस बार भी रावण के पुतले को अधिक जीवंत बनाने का प्रयास किया गया है। कहीं उसकी आंख से अंगारे निकलेंगे तो कहीं रिमोट कंट्रोल से उसका दहन होगा। इसके अलावा आतिशबाजी प्रतियोगिता भी रहेगी।

सूरजकुंड

दहन का समय - रात्रि 10 बजे

रावण के पुतले की लंबाई 120 फीट

विशेष आकर्षण- आतिशबाजी के लिए तीन गुटों में होगी प्रतियोगिता

दिल्ली रोड

रावण दहन : रात्रि 9 बजे

पुतले की लंबाई : 70 फीट

विशेष आकर्षण : रावण के पुतले की आंख चलेगी तथा हाथों में घूमेगा चक्र।

- रावण के साथ होगा गंदगी के पुतले का दहन

रजबन

रावण दहन : रात्रि 9.30

पुतले की लंबाई : 60 फीट

विशेष आकर्षण : रावण की आंख से निकलेंगे अंगारे और हवा में उडेंगे आग के गोले।

भैंसाली मैदान

रावण दहन : रात्रि 9.30

पुतले की लंबाई- 90 फीट

विशेष आकर्षण- रावण की गर्दन का 180 डिग्री पर मूवमेंट, आंखों से निकलेंगे अंगारे।

जेलचुंगी

रावण दहन : रात्रि 9 बजे

पुतले की लंबाई : 85 फीट

विशेष आकर्षण : रावण की आंख के निकलेंगे अंगारे, रिमोट कंट्रोल से होगा रावण का दहन।