एशियन गेम्स में शूटर रवि के पदक जीतने पर गांव भैंसा में जश्न का माहौल

परिजनों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी सांझा की

meerut@inext.co.in
MEERUT
: जकार्ता में चल रहे एशियन गेम्स में दस एयर गन शू¨टग प्रतियोगिता में जनपद के मवाना तहसील गांव भैंसा निवासी अंतराष्ट्रीय निशानेबाज रवि ने शानदार प्रदर्शन कर कांस्य पदक जीतकर भारत देश का नाम रोशन किया है।

कांस्य पदक जीता

मेरठ से लगे मवाना के भैंसा गांव के रहने वाले रवि ने जर्काता में चल रहे एशियन गेम्स में 10 एयर गन प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन के साथ कांस्य पदक जीतकर एक बार फिर भारत देश का नाम किया है। रविवार को प्रतियोगिता में जीत की खबर जब उनके परिजनों एवं ग्रामीणों को लगी तो उनमें खुशी की लहर दौड़ गई। इस उपलब्धि से परिवार में खुशी का माहौल है.मेरठ : रवि ने ब्रॉन्ज पर साधा निशाना

युवाओं की प्रेरणा

क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी आले हैदर का कहना है कि जब भी रवि गांव आता है तो गांव जागरुक युवा उसके पास आकर निशानेबाजी के गुर सीखते हैं। रवि उन्हें निशानेबाजी की बारीकियां समझाते हैं। गांव के लगभग 50 बच्चे रवि से प्रेरणा ले रहे हैं।