क्या है जानकारी
सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के साथ जारी चौथे टेस्ट के चौथे दिन अश्विन ने 50 रनों की पारी के दौरान 1000 रनों को पूरा कर लिया है. बताते चलें कि अश्विन अपने कॅरियर के 24वें मैच में खेल रहे हैं.

अभी और बढ़ सकती है विकेट की संख्या
पिछले 24 मैचों की बात करें तो अश्विन ने दो शतकों और चार अर्द्धशतकों की मदद से इन 24 मैचों में 37.25 के औसत से अब तक 1006 रन बनाये हैं. इसके साथ ही अब तक उन्होंने टेस्ट मैचों में 118 विकेट भी लिये हैं. बताया जा रहा है कि इन विकेटों की संख्या अभी और भी बढ़ सकती है, क्योंकि भारत मेजबान टीम के खिलाफ गेंदबाजी अभी कर रहा है.

अश्विन के अलावा और कौन से खिलाड़ी हैं शामिल  
और खिलाड़ियों की बात करें तो अश्विन से पहले भारत के लिये कपिल देव ने 131 मैचों में 5248 रन बनाए. इसके अलावा उन्होंने 434 विकेट भी लिये. इसी लिस्ट में कपिल देव और अश्विन के अलावा रवि शास्त्री (3830 रन, 151 विकेट),वीनू मांकड (2109 रन, 162 विकेट), अनिल कुम्बले (2506 रन, 619 विकेट), जवागल श्रीनाथ (1009 रन, 236 विकेट), हरभजन सिंह (2202 रन, 413 विकेट), जहीर खान (1231 रन, 311 विकेट), इरफान पठान (1105 रन, 100 विकेट) जैसे खिलाड़ियों के नाम भी शामिल हैं.

Hindi News from Cricket News Desk

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk