1 . बीती 9 फरवरी को हैदराबाद में खेले गए टेस्ट मैच की चौथी इनिंग में रवींद्र जडेजा ने टीम बांग्लादेश के 4 विकेट झटके। इसी के साथ इन्होंने अपनी शानदार बैटिंग से टीम इंडिया के खाते में 78 रनों का योगदान दिया।

2 . 16 दिसंबर 2016 को चेन्नई के ग्राउंड पर इंडिया और इंग्लैंड के बीच बेहतरीन टेस्ट मैच देखने को मिला। इस मैच में जडेजा ने अपने कॅरियर में अब तक के सबसे ज्यादा विकेट लिए। मैच की तीसरी इनिंग में इन्होंने इंग्लैंड के 7 विकेट झटके। इसी के साथ इस मैच में इन्होंने अपनी बल्लेबाजी से 48 रनों का योगदान भी दिया।

3 . 8 दिसंबर 2016 को मुंबई के ग्राउंड पर टीम इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए मैच में इन्होंने 4 विकेट लपके और 109 रनों के साथ अपने बैटिंग कॅरियर में एक और सेंचुरी जोड़ी।

पढ़ें इसे भी : रवींद्र जडेजा के घर आने वाला है एक नन्हा मेहमान, ये तस्वीरें हैं सबूत

4 . 22 सितंबर 2016 को कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में हुए टेस्ट मैच की दूसरी इनिंग में इन्होंने न्यूजीलैंड टीम के 5 विकेट लपके और अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी से 73 रनों का योगदान दिया।

सर रवींद्र जडेजा की गेंदबाजी ने आस्‍ट्रेलिया ही नहीं इन्‍हें भी दिखाए दिन में तारे

5 . 3 दिसंबर 2015 को दिल्ली के ग्राउंड में साउथ अफ्रीका टीम के साथ खेले गए मैच में भी इन्होंने बेहतरीन 5 विकेट लपके।

पढ़ें इसे भी : इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने विराट को कहा नकारात्मक?

6 . 25 नवंबर 2015 को नागपुर की जमीन पर टीम इंडिया उतरी साउथ अफ्रीका की टीम के सामने। मैच में 33 रनों का योगदान देते हुए इन्होंने अपनी बेहतरीन फील्डिंग से एक के बाद एक 4 विकेट को धाराशायी किया।

7 . ठीक ऐसे ही 14 नवंबर 2015 को बंगलुरु के क्रिकेट ग्राउंड पर हुए साउथ अफ्रीका के साथ हुए टेस्ट मैच में इन्होंने हाफ सेंचुरी मारते हुए अपनी फील्डिंग का जादू भी चलाया। इस मैच में इन्होंने अफ्रीकंस के 4 विकेट को बैक टू पवेलियन किया।  

पढ़ें इसे भी : कोहली, पुजारा और रहाणे के लिए मुसीबत बना ये गेंदबाज, टेस्ट मैच के पहले दिन चटकाए 8 विकेट

8 . 5 नवंबर 2015 को मोहाली में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच की चौथी इनिंग में इन्होंने 5 विकेट झटके।

9 . 26 दिसंबर 2013 को डरबन में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए मैच में जडेजा ने 6 विकेट लिए। इस मैच में इन्होंने अपनी बल्लेबाजी से सेंचुरी जड़ते हुए 138 रनों का योगदान दिया था।

10 . कुछ ऐसे ही 22 मार्च 2013 को दिल्ली के ही ग्राउंड पर खेले एक टेस्ट मैच में इन्होंने कंगारुओं (ऑस्ट्रेलिया टीम) के 5 विकेट को धाराशायी किया था।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk