अभी तो रणभेरी में बिजी

मैं फिलहाल तो इस नये टीवी सीरियल रणभेरी में बिजी हूं। ये बहुत खास सीरियल है जिसका वाराणसी से गहरा नाता है। गुलामी के दौर में क्रांतिकारियों का मार्गदर्शन करने वाले एक अखबार रणभेरी की ये कहानी युवाओं के लिए प्रेरणादायी है। युवाओं को इसे जरूर देखना चाहिए।

तानसेन की भी प्लैनिंग

वैसे तो कई और फिल्म को सीरियल के लिए काम कर रहा हूं मगर मैं वहीं काम करना पसंद करता हूं जहां कुछ अच्छा हो। वरना आज के गीत तो बहुत बेतुके होते हैं। बच्चों के लिए बन रही एक एनिमेशन फिल्म केका के लिए भी म्यूजिक पर काम चल रहा है जबकि राजश्री प्रोडक्शन के साथ तानसेन फिल्म के लिए भी काम करने की प्लैनिंग है।

गंगा को साफ रखिये प्लीज

यहां आता हूं तो गंगा के बारे में जरूर पूछता हूं। आज से काफी साल पहले ही हम लोगों ने राम तेरी गंगा मैली फिल्म के जरिये इसके प्रदूषण के लिए चिंता जता दी थी। मेरी सभी लोगों से अपील है कि इसको प्लीज साफ रखिये। यदि हमने इसका सम्मान नहीं किया तो एक दिन गंगा हमें तिरस्कृत कर देगी।

सत्तर साल का हो गया हूं

कुछ नया? आप नया पूछ रहे हैं तो बता दूं कि 28 फरवरी को मैं 70 साल का हो गया हूं और अभी अगले 30 साल तक संगीत की सेवा करते हुए जीना चाहता हूं। संगीत मेरी सबसे बड़ी भूख है जिसके साथ ही मैं जीना और मरना पसंद करता हूं। जब तक जान है मैं संगीत के लिए काम करता रहूंगा।

 

देशभक्ति सीरियल्स का अभाव

डायरेक्टर प्रोड्यूसर दिलीप सोनकर की प्रस्तुति रणभेरी: एक क्रांति गाथा के जरिये एक बार फिर आजादी के संघर्ष को जीवंत किया जाएगा। इन दिनों ऐसे देशभक्ति का जज्बा जगाने वाले फिल्म और सीरियल्स का अभाव हो गया है। इस सीरियल से उम्मीद है कि हमारी आने वाली पीढ़ी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को समझेगी, उनके बारे में जानेगी और उनकी कुर्बानी को याद रखेगी।

बनारस की है ये असली कहानी

Varanasi: रवीन्द्र जैन की मौजूदगी में बनारस के ही रहने वाले रणभेरी के डायरेक्टर प्रोड्यूसर दिलीप सोनकर ने बताया कि ये सीरियल बनारस से जुड़ी रीयल स्टोरी है। जब ब्रिटिश हुकूमत ने प्रेस पर पाबंदी के लिए प्रेस आर्डिनेन्स के जरिये लगाम लगाने की कोशिश की तो बनारस से एक भूमिगत समाचार पत्र रणभेरी का प्रकाशन हुआ। कैसे ये एक अखबार क्रांति की चिंगारी को आग में बदलता गया, यही इस सीरियल का मूल है। इस सीरियल में एंकरिंग ओम पुरी क रहे हैं जबकि कुछ जगह अमिताभ बच्चन की आवाज सुनाई देगी। मेन आर्टिस्ट में मुकेश खन्ना, प्रतिज्ञा सीरियल फेम के आनंद बहल व अनुपम श्याम, सीमा परिहार, मिथिलेश चतुर्वेदी, विजय देवल, अजय थापा आदि हैं।

Report: Ravindra Pathak