रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने ट्यूज्डे को क्रेडिट पॉलिसी का ऐलान करते हुए रेपों रेट और रिजर्व रेपो रेट में 0.25 परसेंट की कमी कर दी. आरबीआई की इस घोषणा से होम लोन सस्ता हो सकता है. अब रेपो रेट 7.75 परसेंट से घटकर 7.50 परसेंट रह गई है. इसके अलावा रिवर्स रेपो रेट 8.75 परसेंट से घटकर 8.50 परसेंट हो गई है. बैंक ने कैश रिजर्व रेशियो को 4 परसेंट ही रखा है.

इकोनॉमिक ग्रोथ को बढ़ावा देने के लिए लोन सस्ता किए जाने की मांग के बीच रिजर्व बैंक ने रेपो रेट 0.25 परसेंट कम कर दी. आरबीआई का यह डिसीजन अनुमान के अनुरूप माना जा रहा है. रेपो रेट में कमी के साथ ही रिवर्स रेपो रेट में भी 0.25 परसेंट की कमी की गई है.

इंडियन ओवरसीज बैंक ने ब्याज दरें घटाने के संकेत दिए हैं. बैंकिंग एक्सपर्ट्स का कहना है कि रेपो रेट घटने के बाद बैंक तुरंत लोन सस्ता नहीं होगा. आने वाले समय में लिक्विडिटी की हालत में सुधार आ सकता है जिसके बाद लोन सस्ता होने की उम्मीद की जा सकती है.

Business News inextlive from Business News Desk