डेनियल विटोरी की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर ने शनिवार को दिल्ली डेयरडेविल्स को 20 रन से शिकस्त दी थी और अब न्यूजीलैंड का यह क्रिकेटर अपने खिलाडिय़ों से एक और जीत दर्ज करने की उम्मीद करेगा ताकि यह सुनिश्चित हो जाए कि वे अच्छी शुरूआत के बाद जीत की राह से भटक नहीं जाए क्योंकि पिछले आईपीएल तक ऐसा ही होता रहा था।

 वहीं दूसरी ओर लगातार दो शिकस्त का स्वाद चखने के बाद कोलकाता नाइटराइडर्स कल दक्षिण की ‘पावरहाउस’ टीम के खिलाफ अपने तीसरे मैच में इस सिलसिले को तोडऩे की कोशिश करेगी. 

 बेंगलूर ने दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ प्रभावशाली प्रदर्शन किया था, जिसमें एबी डिविलियर्स और मुथैया मुरलीधरन ने क्रमश: बल्ले और गेंद से बेहतरीन खेल दिखाया था। आरसीबी की टीम तिलकरत्ने दिलशान और क्रिस गेल से विस्फोटक शुरूआत की उम्मीद करेगी जो पिछले मैच में फिटनेस के कारण नहीं खेल पाए थे. 

भारतीय क्रिकेट के नए सितारे विराट कोहली पिछले मैच में सिर्फ आठ रन ही बना पाए थे और अब वह आक्रामक खेल दिखाना चाहेंगे। अगर मौका मिला तो चेतेश्वर पुजारा और सौरभ तिवारी भी महत्वपूर्ण योगदान कर सकते हैं जो यहां के हालात से अच्छी तरह वाफिक हैं।

बल्लेबाजी में एंड्रयू मैकडोनल्ड, डिविलियर्स, मयंक अग्रवाल, विटोरी शामिल हैं और टेल हैंडर्स में विनय कुमार, जहीर खान और हर्षल विक्रम पटेल अंत में कुछ तेजी से रन बटोरने की क्षमता रखते हैं।

केकेआर अपने अच्छे बल्लेबाजी और गेंदबाजी लाइन अप का फायदा उठाने में असफल रहा है। पहले उन्हें बारिश से प्रभावित मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स से और फिर कल राजस्थान रायल्स से हार मिली।

इस आईपीएल में अपने दोनों मैच गंवाने वाली पहली टीम बनने वाली केकेआर की टीम कल बेंगलूर के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी और उछाल भरी पिच पर साझेदारियां बनाने का प्रयास करेगी।

किसी भी कप्तान के लिए नौ विकेट से हारना चिंता की बात है और यही सिलसिला अगले मैच में राजस्थान रायल्स के खिलाफ भी जारी रहा जिसमें उन्होंने जाक कैलिस, गौतम गंभीर, ब्रैंडन मैकुलम और देवव्रत दास के विकेट छह ओवर में महज 25 रन के अंदर गंवा दिए.  कोहली को भारत की उप कप्तानी गंवा बैठे गंभीर दक्षिण अफ्रीकी स्टार कैलिस के साथ अच्छी नींव रखने की कोशिश करेंगे जिससे मैकुलम, मनोज तिवारी, यूसुफ पठान और लक्ष्मी रतन शुक्ला को इसे बढ़ाने में मदद मिलेगी।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk