बंगलौर में खेले गए मैच में बंगलौर ने दिल्ली को 16 रन से हराया.

दिल्ली ने टॉस जीतकर फ़ील्डिंग करने का फ़ैसला किया.

युवराज की ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी

बंगलौर के लिए युवराज सिंह ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए सबसे ज़्यादा नाबाद 68 रन बनाए.

उनकी पारी में नौ छक्के और एक चौक्का शामिल थे और उन्होंने 29 गेंदों का ही सामना किया.

इसके अलावा एबी डिविलियर्स ने 33 और पार्थिव पटेल ने 29 रन जोड़े.

बंगलौर ने निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 186 रन बनाए.

दिल्ली की पारी

जवाब में दिल्ली की शुरुआत बढ़िया नहीं रही. पहले दो ओवर में ही उसके दो विकेट गिर गए.

हालांकि पहले मयंक अग्रवाल और केविन पीटरसन ने और फिर जेपी डुमिनी और केदार जाधव ने बढ़िया कुछ हद तक पारी को संभाला लेकिन दिल्ली का कोई भी खिलाड़ी युवराज सिंह की तरह बड़ी पारी नहीं खेल सका.

दिल्ली के विकेट लगातार गिरते रहे और आवश्यक रन औसत बढ़ता रहा. डेयरडेविल्स ने सात विकेट खोकर 170 रन ही बना सके.

डुमिनी ने 48, जाधव ने 37 और पीटरसन ने 33 रन बनाए.

चैन्नई-राजस्थान का मैच

चेन्नई और बंगलौर की जीत

चैन्नई के कप्तान धोनी ने कप्तानी पारी खेली और अपनी टीम को जीत दिलाई.

इससे पहले रांची में खेले गए दिन के पहले मुक़ाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को पांच विकेट से मात दी.

आखिरी ओवर में कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की धुआंधार बल्लेबाज़ी की मदद से जीत के लिए 149 रन का लक्ष्य चेन्नई ने दो गेंद रहते हासिल कर लिया.

चेन्नई की 10 मैचों में ये आठवीं जीत है और उसने सुपर 4 में जगह बना ली है.

सलामी बल्लेबाज़ ड्वेन स्मिथ ने 35 गेंदों पर पांच चौक्के और दो छक्के लगाते हुए 44 रन बनाए. इसके अलावा डु प्लेसि ने भी 39 गेंदों पर दो चौक्कों की मदद से 38 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया.

धोनी की कप्तानी पारी

उसके बाद हमेशा की तरह मैच फ़िनिशर की भूमिका कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने निभाई.

आखिरी ओवर में जीत के लिए 12 रन की ज़रूरत थी और क्रीज़ पर धोनी और रविंद्र जडेजा थे और उसके पांच विकेट आउट हो चुके थे.

जेम्स फॉकनर की पहली गेंद पर जडेजा ने एक रन लिया. अगली ही गेंद पर धोनी ने छक्का लगाया, उसके बाद दो और चौथी गेंद पर तीन रन लेकर चेन्नई को जीत दिला दी.

अपने घरेलू मैदान पर धोनी ने 16 गेंदों में एक चौक्के और एक छक्के की मदद से नाबाद 26 रन बनाए जबकि रविंद्र जडेजा ने नाबाद 11 रन बनाए.

राजस्थान के लिए केविन कूपर ने एक और अंकित शर्मा ने दो विकेट लिए.

बढ़िया शुरुआत

इससे पहले  राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया.

कप्तान शेन वॉटसन और अंकित शर्मा ने सलामी जोड़ी ने 7.5 ओवर में पहले विकेट के लिए 60 रन की शानदार साझेदारी की.

वॉटसन ने 51 और अंकित शर्मा ने 30 रन बनाए. इसके अलावा स्टुअर्ट बिन्नी ने 22 रन का योगदान दिया.

राजस्थान की टीम निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 148 रन ही बना सकी.

चेन्नई के लिए मोहित शर्मा ने तीन और जडेजा ने दो विकेट लिए.

International News inextlive from World News Desk