थर्सडे को दोनों टीमें बंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आईपीएल सीजन 6 के दूसरे मैच में आमने-सामने थीं. रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरू ने पहले बैटिंग करते हुए क्रिस गेल की तूफानी बल्लेबाजी की बदौलत 20 ओवर में 156 रन बनाए. वहीं मुंबई इंडियंस की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 154 रन ही बना सकी.

गेल का तूफान

टॉस जीतकर मुंबई इंडियंस के कैप्टन रिकी पोंटिंग ने रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरू को बल्लेबाजी के लिए इनवाइट किया. एक बार फिर आईपीएल में क्रिस गेल का बल्ला चला. जिन्होंने महज 58 गेंदों पर 11 चौकों और पांच छक्कों की मदद से 92 रन बनाए. कैप्टन विराट कोहली ने 14 गेंदों पर चार चौकों और एक छक्के की मदद से 24 रन बनाकर टीम को 5 विकेट के नुकसान पर 156 रन के स्कोर पर पहुंचाने में मदद की. मुंबई की ओर से जसप्रीत ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए.

कार्तिक की पारी काम न आई

दिनेश कार्तिक की 60 रनों की पारी मुंबई इंडियंस के काम न आ सकी. कार्तिक ने तीन चौकों और चार छक्कों की मदद से 37 गेंदों में यह रन बनाए. वहीं स्टार बल्लेबाजों रिकी पोंटिंग और सचिन तेंदुलकर ने क्रमश: 23 व 28 रनों का योगदान दिया. सचिन ने अपनी पारी के दौरान चार चौके लगाए और रन आउट हुए. रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरू की ओर से विनय कुमार सबसे खतरनाक गेंदबाज साबित हुए जिन्होंने 27 रन देकर तीन बल्लेबाजों को पैवेलियन पहुंचाया.

दोनों टीमों ने बदले कैप्टन

इस बार मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरु ने अपने कैप्टन रिपलेस किए हैं. मुंबई इंडियंस ने हरभजन सिंह की जगह ऑस्ट्रेलियाई फॉर्मर कैप्टन रिकी पोंटिंग को टीम की कमान सौंपी है. वहीं रॉयल चैलेंजर बंगलुरु ने डेनियल विटोरी की जगह टीम इंडिया के इमर्जिंग स्टार और वाइस कैप्टन विराट कोहली को कैप्टन बनाया है.

गेल का दमदार आगाज

रॉयल चैलेंजर बंगलुरु के पास क्रिस गेल के रूप में सबसे बड़ा मैच विनर प्लेयर है. इस मैच में भी क्रिस गेल चल निकले और मुंबई इंडियंस की मुश्किलें बढ़ाने में कामयाब रहे. क्रिस गेल ने आईपीएल 5 में भी जमकर रन बटोरे थे. गेल ने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 733 रन बनाकर औरेंज कैप अपने नाम की थी. टूर्नामेंट में गेल ने 59 सिक्स जड़े थे. गेल आईपीएल 5 में टीम को फाइनल तक तो ले गए थे मगर फाइनल में उनका बल्ला रन नहीं उगल पाया था.

Cricket News inextlive from Cricket News Desk