Meerut। सीबीएसई के रीजनल डायरेक्टर मनोज श्रीवास्तव ने बनाया कि कैंडिडेट्स ऑनलाइन रिचेकिंग या वैरिफिकेशन ऑफ मा‌र्क्स के लिए ख्7 मई से ख् जून के बीच ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे। इसके लिए कैंडिडेट्स को ब् जून तक ई चालान के जरिए ऑनलाइन तीन सौ रुपए पर सब्जेक्ट की दर से फीस जमा करनी होगी। फीस डेबिट/क्रेडिट व इंटरनेट बैंकिंग के जरिए भी जमा की जा सकती है।

------------

आंसर शीट की फोटो कॉपी मिलेगी

कैंडिडेट्स चाहें तो सीबीएसई से अपनी आंसर शीट की कॉपी भी मांग सकते हैं। इसके लिए उन्हें क्फ् से क्7 जून के बीच ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके लिए कैंडिडेट्स को क्9 जून तक ई चालान व डेबिट/क्रेडिट और इंटरनेट बैंकिंग से ऑनलाइन 700 रुपए पर आंसर शीट की दर से फीस जमा करनी होगी। इसके लिए ई चालान के लिए दो दिन का अतिरिक्त समय दिया जाएगा।

-----

री-इवेल्यूवेशन की सुविधा भी

कैंडिडेट्स के लिए रिइवैल्यूएशन की फेसिलिटी भी उपलब्ध होगी। कैंडिडेट्स क्8 से ख्ख् जून तक इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। कैंडिडेट्स को फ्0 जून तक ई चालान के माध्यम से ऑनलाइन क्00 रुपए प्रति सवाल की दर से फीस जमा करनी होगी। फीस डेबिट/क्रेडिट व इंटरनेट बैंकिंग के जरिए भी जमा कर सकते हैं।