‘‘इस फैसले ने दिखा दिया है कि नागपुर में बैठे कुछ उम्रदराज लोग किस तरह अपने फैसले को भाजपा के हलक से नीचे उतार सकते हैं. बिना जवाबदेही वाले ये लोग राजनीतिक पार्टी पर अपना फैसला थोपते हैं और इसे अंदरूनी लोकतंत्र कहा जाता है.’’

-मनीष तिवारी (केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री)

‘‘अब ओम नमो (नरेंद्र मोदी) स्वाहा हो जाएगा. मोदी, सांप्रदायिकता के पर्याय हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री बनने का सपना नकली लाल किले से भाषण देकर ही पूरा कर लिया है.’’

-लालू प्रसाद यादव (राजद अध्यक्ष)

‘‘मोदी का सपना कभी सच नहीं होगा. लोग मोदी को, उनकी विचारधारा और नीतियों को कभी स्वीकार नहीं करेंगे.’’

-नरेश अग्रवाल (सपा सांसद)

‘‘भाजपा का यह फैसला पार्टी में फूट का कारण बनेगा.’’

-एबी बर्धन (भाकपा नेता)

‘समुद्र मंथन से अमृत बाहर आया है. यह निर्णय अपेक्षित था और जन भावनाओं को देखते हुए लिया गया है. कांग्रेस को पराजित करने और हिंदुत्व की रक्षा के लिए चुनावी कमान मोदी को सौंपने का हम स्वागत करते हैं.’

-उद्धव ठाकरे, शिवसेना प्रमुख

‘भाजपा ने राजग के नेतृत्व के लिए सही व्यक्ति का चयन किया है. अब देखना है कि कांग्रेस में राहुल को अपना पीएम प्रत्याशी घोषित करने का माद्दा है या नहीं.’

-प्रकाश सिंह बादल, पंजाब के सीएम

‘राजग और भाजपा नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 2014 आम चुनाव के बाद केंद्र में सरकार बनाएगी. देशवासियों को सुशासन का मॉडल देखने को मिलेगा.’

-रमन सिंह, छत्तीसगढ़ के सीएम

‘मोदी का नेतृत्व भारत को उन ऊंचाइयों तक ले जाएगा, जिसका यह देश और इसके नागरिक हकदार हैं. उनकी अगुआई में हमें शानदार जीत हासिल होगी.’

-शिवराज चौहान, मध्य प्रदेश के सीएम

National News inextlive from India News Desk