गौचर हैलीपैड पर पहुंचने के बाद एयर चीफ मार्शल ने कहा कि प्राकृतिक आपदा झेल रहे केदारनाथ और बदरीनाथ क्षेत्र में आर्मी बचाव एवं राहत कार्य जारी रखेगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि केदारनाथ इलाके में रेसक्यू लगभग समाप्ति की ओर है। लेकिन वहां अब ऑन फूट सर्चिंग की जा रही है। जिससे ये पता चल पाएगा कि यदि कोई फंसा यात्री हो तो उसे सुरक्षित निकाला सके। एयर चीफ मार्शल ने एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर क्रैश हो जाने पर दुखद जताया है। कहा कि इस हादसे के बाद रेस्क्यू पर कोई असर नहीं पडऩे दिया जाएगा। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि अभी भी कई इलाकों में तीन-चार हजार यात्री फंसे हुए हैं। यदि मौसम साफ रहता है तो तीन-चार दिन में यह कार्य पूरा कर लिया जाएगा। खासकर बदरीनाथ में फंसे यात्रियों को निकाला जा रहा है। कोशिश ये है कि  पहले घायलों, महिलाओं व बच्चों को निकाला जा रहा है। इसके बाद दोपहर में एयर चीफ मार्शल जौलीग्रांट से दिल्ली के लिए निकल गए।