-केंद्रीय संगठन समेत फेडरेशन के कर्मी हुए एकजुट

PATNA: बुधवार को केंद्रीय ट्रेड यूनियन के 10 संगठनों के अलावा जिले के फेडरेशन और महासंघ के कर्मियों ने बिहार बंद का समर्थन किया। पटना में बंद समर्थकों ने दोपहर में गांधी मैदान से जुलूस निकाला। जुलूस डाकबंगला चौराहा पहुंचते ही सभा में बदल गई। पूरे चौराहे पर ट्रेड यूनियनों का कब्जा रहा। नेतृत्व वाम दलों के नेता कर रहे थे। साथ ही शहर के अलग-अलग हिस्से में जमकर नारेबाजी की और आवागमन ठप कर दिया। शहर में ऑटो, बस और रिक्शा की सवारी लोगों ने की। कर्मचारी एकजुट होकर चौराहे और सड़कों पर नारेबाजी करते दिखे। काफी देर तक नारेबाजी की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रतीकात्मक पुतला भी फूंका। सिटी भाकपा माले और रसोइया संघ ने जुलूस निकाला।

हक के लिए उठाई आवाज

साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संघ की महिलाएं जत्थे की शक्ल में नारेबाजी करते हुए गांधी मैदान पहुंच गई। यहां काफी देर तक अपनी मांगों को लेकर आवाज उठाई। प्रमुख मांगों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सरकारी दर्जा दिलाते हुए 18 हजार वेतन किए जाने, 5 हजार रुपए पेंशन निर्धारित करने आदि की मांग की। इसी क्रम में बिहार प्रदेश माध्यमिक शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मचारी महासंघ के बैनर तले शिक्षकों ने जुलूस निकाला गया। 715 प्रस्वीकृत और अनुमति प्राप्त विद्यालय के शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने अपनी मांगे रखीं।