साधना कर्नाटक की रहने वाली

जयराम ठाकुर एक किसान परिवार से हैं। पंजाब यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएशन करने वाले जयराम ठाकुर एबीवीपी के समर्पित कार्यकर्ता थे और वह संघ के करीबी माने जाते हैं। सेराज से 5 बार विधायक चुने गए जयराम की शादी डॉ. साधना ठाकुर से हुई है। एक अंग्रेजी वेबसाइट के मुताबिक साधना ठाकुर मूल रूप से कर्नाटक की रहने वाली हैं। इनका पहले नाम साधना राव था।

राजस्थान में बड़ी हुई साधना राव

साधना जब काफी छोटी थी तब इनका परिवार जयपुर में आकर शिफ्ट हो गई थी। जयराम ठाकुर की तरह ही साधना भी अपनी मेडिकल की पढाई के दौरान एबीवीपी से जुड़ी थी। यह एबीवीपी की सक्रिय सदस्यों में गिनी जाती थी। ऐसे में इसी के दौरान जयराम ठाकुर और साधना की मुलाकात हुई। धीरे-धीरे इनकी बातचीत बढ़ने लगी। एक ओर जयराम तेजी से राजनीति की ओर बढ गए।

एबीवीपी के जरिए हुआ गठबंधन

वहीं दूसरी ओर साधना भी मेडिकल, ब्लड डोनेशन कैंप और महिला सशक्तिकरण वाले कार्यक्रमों में सक्रिय रही। जयराम ने 1998 में अब चाचियोट के निर्वाचन क्षेत्र से पहला चुनाव जीता था। इसके बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया। जयराम ठाकुर से शादी के बाद साधना राव से ठाकुर हो गई। आज इन दोनों को दो बेटियां हैं। इस तरह से जयराम का कर्नाटक और राजस्थान से कनेक्शन है।

तीन फुट के छोटा आतंकी ने किए थे बड़े वारदात, सेना के लिए था सिरदर्द

National News inextlive from India News Desk