एक न्यूज चैनल से बात करते हुए सलमान खान ने कहा कि हां वो नरेंद्र मोदी को पर्सनली जानते हैं और उन्हें पसंद करते हैं पर उनका प्रमोशन नहीं कर रहे. वो अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए उनसे मिले थे. उन्होंने ये भी कह कि उन्हें अपनी इस मुलाकात पर कोई रिग्रेट नहीं है क्योंकि वो इंडियन लॉ और ज्यूडीशरी पर बिलीव करते हैं और उसकी रेस्पेक्ट करते हैं. जब कोर्ट ने मोदी को क्लीन चिट देदी है तो वो इस पर भी बिलीव करते हैं और गुजरात राइट्स के लिए मोदी को रिस्पांसिबल नहीं मानते.

जहां तक उनके इलेक्शन कंपेन में शामिल होने की बात है तो वो नहीं समझते कि मोदी को सलमान खान की हेल्प चाहिए इसलिए उन्हें मोदी का प्रमोशन करने करने की कोई जरूरत नहीं. सलमान ने इसके बाद कहा की वो राहुल गांधी को काफी लाइक करते हैं और अगर राहुल कहेंगे तो वे उनके लिए कैंपेनिंग करने जरूर जायेंगे. राहुल को प्रमोट करने में उन्हें कोई प्राब्लम नहीं है.  

Hindi news from Entertainment News Desk, inextlive

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk