यह था मामला
कंकरखेड़ा एरिया में रिश्तेदारी में रहने वाली एक युवती ने एसएसपी आवास पहुंचकर बुधवार को पीआरओ को शिकायत पत्र दिया था। जहां उसका आरोप था कि उसने पुलिस का एग्जाम दिया था, जिसमें उसे दरोगा मिला था। उसने जान पहचान बढ़ाई और वह रिश्तेदारी में आने लगा। जहां उसने नौकरी दिलाने के बहाने उससे नजदीकियां बढ़ाईं और उसकी अश्लील क्लीपिंग बना ली। दरोगा क्लीपिंग के बदले दस लाख रुपए मांग रहा है। इस जानकारी के बाद पुलिस अधिकारियों ने मामले की जानकारी ली थी.

सामने आया सच

एसओ कंकरखेड़ा महावीर सिंह के अनुसार आरोप लगाने वाली इस लड़की ने कुछ अन्य लड़की और लड़कों के साथ मिलकर एक एटीएम से चालीस हजार रुपए निकाल लिए थे, जिस एटीएम से पैसे निकाले गए थे उसके ऑनर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जांच के बाद उस एटीएम की फुटेज निकलवाई गई थी जिससे रुपए निकाले गए थे। उस एटीएम में इस लड़की की फोटो और पैसे निकालते हुए दिख रही है। जांच की गई तो इस लड़की के घर दरोगा पूछताछ के लिए पहुंचे थे। इस लड़की ने उल्टे उसी को फंसाने की ठान ली। ऐसी कोई क्लीपिंग ही नहीं है, जिसकी वह शिकायत कर रही है। इस बारे में अधिकारियों को भी बताया गया है.

"यह मामला पूरी तरह फर्जी लग रहा है। लड़की भी हमसे नहीं मिली, न ही कोई शिकायत दी है। अगर कोई ऐसी बात निकलकर आती है तो कार्रवाई होगी."
- ओंकार सिंह, एसएसपी