कोहली के बल्ले ने उगली आग

विराट कोहली की धमाकेदार पारी की मदद से रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर ने ट्यूजडे को हैदराबाद सनराइजर्स को सात विकेट से हरा दिया. कोहली के नाबाद 93 रनों की मदद से उसने 162 रन का टारगेट सिर्फ 17.4 ओवरों में हासिल कर लिया.

अभी तक टीम के लिए मैच विनर साबित होते आए गेल का बल्ला इस मैच में नहीं चला लेकिन कोहली ने इसकी कमी पूरी कर दी. अपनी तूफानी पारी के दौरान कोहली ने 11 चौके और चार छक्के जड़े. कोहली ने सिर्फ 47 गेंदें खेली और कोई भी गेंदबाज उनके आक्रामक प्रहारों के आगे टिक नहीं पाया.

हैदराबाद सनराइजर्स के गेंदबाज शायद इस हमले के लिए तैयार नहीं थे. हनुमा विहारी जो पिछली बार अपनी गेंदबाजी के दम पर टीम के लिए मैच विनर साबित हुए थे कोई भी विकेट लेने में नाकाम रहे. डेल स्टेन भी इस मैच में नहीं चले. इशांत शर्मा, तिसारा परेरा और कैमरुन व्हाइट ने एक-एक विकेट लिया.

व्हाइट की शानदार पारी

हैदराबाद सनराइजर्स ने पहले बैटिंग करते हुए छह विकेट पर 161 रन बनाए. टीम की ओर से कैमरुन व्हाइट और तिसारा परेरा ने जोरदार बल्लेगबाजी करते हुए कप्तान कुमार संगकारा के पहले बैटिंग करने के फैसले को सही ठहराने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी. आरपी सिंह की गेंद पर बोल्ड होने से पहले तिसारा परेरा ने 24 गेंदों पर चार छक्कों  और एक चौके की मदद से 40 रन बनाए.

वहीं कैमरुन व्हाइट ने 34 गेंदों पर 52 रन बनाए. अपनी इस पारी में व्हाइट ने तीन छक्के और तीन चौके लगाए. उन्हें  विनय कुमार ने एबी डिविलियर्स के हाथों कैच आउट कराया. कप्ताबन संगकारा ने टीम टोटल में 23 रनों का योगदान दिया. टीम ने बंगलुरु की ओर से सबसे सफल गेंदबाज आरपी सिंह रहे जिन्होंकने विपक्षी टीम के तीन विकेट चटकाए.

Cricket News inextlive from Cricket News Desk