-स्कूल्स और कॉलेजेज में धूमधाम से मनाया गया रिपब्लिक डे

BAREILLY

हवा में लहराता तिरंगा। राष्ट्रगान की गूंजती धुन। थिरकते स्टूडेंट्स। यह नजारा रहा 67वें रिपब्लिक डे पर सभी स्कूल्स और कॉलेजेज में बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का दिल जीत लिया।

कल्चरल प्रोग्राम ने मोहा मन

जयनारायण सरस्वती विद्या मन्दिर इंटर कॉलेज में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। ध्वजारोहण मुख्य अतिथि लोकतंत्र सेनानी वीरेन्द्र अटल और राजेश गौड़ ने संयुक्त रूप से किया।

कर्तव्यों का कराया बोध

फ्यूचर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स में 67वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ चीफ गेस्ट एसडीएम फ रीदपुर कुंवर पंकज और संस्थान के चेयरमैन मुकेश गुप्ता, महानिदेशक डॉ। मनीष शर्मा ने झंडा फहराकर किया।

जय हिन्द से गूंजा स्कूल कैंपस

67वां गणतंत्र दिवस सेक्रेड हा‌र्ट्स में धूमधाम से मनाया गया। गणतंत्र दिवस का शुभारंभ विद्यालय के एकेडमिक डायरेक्टर निर्भय बेनीवाल ने तिरंगा फहराकर किया। एनसीसी कैडेट्स ने तिरंगे को सलामी दी।

विद्या भवन पब्लिक स्कूल में गणतंत्र दिवस खुशी के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मैनेजर रवि प्रकाश अग्रवाल ने झंडा फहराकर किया। वहीं हार्टमैन में कार्यक्रम का शुभारंभ में फादर कॉनराड ने किया। इसके बाद स्टूडेंटस ने अपनी कल्चरल प्रोग्राम कर जलवा बिखेरा।

जीआरएम में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। बच्चों ने आओ मिलकर गाएं एक नया तराना गाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर प्रिंसिपल ग्रेस जोंस, रजनीश त्रिवेदी आदि मौजूद रहे।

एसआर इंटरनेशल स्कूल में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। प्रोग्राम का शुभारंभ निदेशक डॉ। आरके शर्मा ने किया। स्टूडेंट्स ने अपनी प्रस्तुतियों से शहीदों को श्रद्धांजलि दी।