कई डॉक्टर्स ने ओपीडी व ब्लड टेस्ट में दी राहत

Meerut. मतदान करने वाले मरीजों को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की ओर से कंसेशनल इलाज का बेनिफिट दिया गया. इस दौरान आईएमए से जुड़े अधिकतर डॉक्टर्स ने मरीजों को यह सुविधा दी. आईएमए के सचिव डॉ. संदीप जैन ने बताया कि मतदान के प्रति लोगों को प्रेरित करने के लिए इस योजना को लागू किया गया था.

----

ओपीडी में 50 प्रतिशत डिस्काउंट

डॉक्टर्स ने योजना के तहत मरीजों को ओपीडी में 50 प्रतिशत डिस्काउंट दिया, जबकि ब्लड और दूसरे टेस्ट में 20 से 30 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया. इस दौरान तमाम डॉक्टर्स के यहां से हजारों मरीजों ने इस योजना का लाभ लिया. वहीं मरीजों ने बताया कि योजना काफी अच्छी रही. उनका कहना था कि मतदान करने से पहली बार इस तरह की योजना का लाभ मिला है.

----

इनका है कहना

सौ से डेढ़ सौ मरीजों को योजना का लाभ दिया गया. देशहित में कई लोग योजना से प्रेरित हुए और मतदान किया.

डॉ. शिशिर जैन, आईएमए अध्यक्ष

-------

मरीज योजना से काफी प्रेरित हुए और मतदान करने के लिए प्रेरित हुए. कई मरीजों ने इसका लाभ लिया है.

अनिल अरोड़ा, फिजिशियन

-----

योजना काफी कारगार साबित हुई. इससे प्रेरित होकर काफी लोगों ने मतदान किया. शुक्रवार को मरीजों को इसका लाभ भी दिया गया.

डॉ. अनिप रस्तौगी, फिजिशियन