टयूजडे को ला लीगा के लीग मुकाबले में मेसी ने ग्र्रेनेडा के खिलाफ हैट्रिक जमाकर 57 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। इन तीन गोल्स की मदद से अब बार्सिलोना के लिए मेसी के गोल्स की संख्या 234 पहुंच गई है। इससे पहले बार्सिलोना की ओर से सबसे अधिक गोल दागने का रिकॉर्ड उसके लीजेंड प्लेयर सीजर रॉड्रिग्ज के नाम था, जिन्होंने क्लब के लिए 232 गोल्स दागे थे।

रीयल पर बढ़ा प्रेशर

मेसी की हैट्रिक की बदौलत बार्सिलोना यह मुकाबला 5-3 से जीतने में कामयाब रहा। इस जीत के साथ न सिर्फ बार्सिलोना ने पूरे प्वॉइंट्स हासिल किए, बल्कि अब वह टॉप पर मौजूद रीयल मैड्रिड से महज 5 प्वॉइंट्स की दूरी पर रह गया है। सिर्फ इतना ही नहीं यह बार्का की इस लीग में लगातार छठवीं जीत थी और उसके इस परफॉर्मेंस से अब रीयल मैड्रिड पर प्रेशर बढ़ गया है।

67वें मिनट में बनाया कीर्तिमान

मेसी जब इस मुकाबले में उतरे थे तो उन्हें बार्का के ऑलटाइम टॉप स्कोरर बनने के लिए महज एक गोल की जरूरत थी, जिसे उन्होंने पहले ही हॉफ में दाग दिया। पहले हॉफ में दोनों टीमों का स्कोर 2-2 से बराबर था। दूसरे हॉफ के 67वें मिनट में जैसे ही मेसी ने अपनी ट्रेडमार्क चिप शॉट से ग्र्रेनेडा के ब्राजीलियन कीपर जूलियो सीजर के सिर के ऊपर से गोल दाग दिया। यह गोल दागते ही न सिर्फ उन्होंने कीर्तिमान कायम किया, बल्कि अपनी टीम को 3-2 से बढ़त भी दिला दी। इसके बाद 86वें मिनट में उन्होंने हैट्रिक के साथ-साथ टीम की जीत को भी एश्योर कर दिया।

रॉड्रिग्ज से बेहतर मेसी

अगर मेसी और रॉड्रिग्ज के गोल्स की तुलना की जाए तो जहां मेसी ने यह अचीवमेंट क्लब के साथ 8 सीजन तक खेलते हुए हासिल किया है, वहीं रॉड्रिग्ज ने इसे 13वें सीजन (1942 से 1955) में हासिल किया था। वहीं उम्र के मामले में भी मेसी ने रॉड्रिग्ज को पछाड़ दिया। मेसी की उम्र अभी महज 24 साल है, जबकि जिस वक्त रॉड्रिग्ज ने यह अचीवमेंट हासिल किया था, उस वक्त उनकी उम्र 34 साल थी। पहले माना जा रहा था कि सीजर ने बार्सिलोना के लिए 235 गोल्स दागने का रिकॉर्ड बनाया था, लेकिन एक रिसर्च में खुलासा हुआ कि 1950 के डिकेड का यह स्ट्राइकर असल में 232 गोल्स ही दाग सका था। इस बात की पुष्टि बार्का ने अपनी वेबसाइट पर भी की थी।

‘फुटबॉल का माइकल जॉर्डन’

मेसी के इस अचीवमेंट पर बार्सिलोना के कोच पेप गार्जियोला ने भी उन्हें शाबासी दी है। उन्होंने कहा, ‘हम मेसी को कांग्र्रैच्युलेट करते हैं। उसने महज 24 साल की उम्र में इतने सारे गोल दाग दिए। यह मामूली गोल्स नहीं थे, इन्हीं गोल्स की बदौलत बार्सिलोना ने कई टाइटल्स पर कब्जा जमाया। हमें उम्मीद है कि वह हमारे लिए और गोल दागेगा और हम उसकी तुलना ‘फुटबॉल के माइकल जॉर्डन’ के रूप में कर सकेंगे.’

ला लीगा में रोनाल्डो को छोड़ा पीछे

इस लेटेस्ट हैट्रिक की बदौलत मेसी ने ला लीगा के मौजूदा सेशन में टॉप स्कोरर का ताज भी अपने नाम कर लिया है। ला लीगा में अब उनके गोल्स की संख्या 34 हो गई है, जो रीयल मैड्रिड के क्रिस्टियानो रोनाल्डो (32) से दो गोल अधिक है। इस मैच से पहले रोनाल्डो उनसे आगे थे। यही नहीं मेसी की यह इस सीजन की आठवीं हैट्रिक भी रही। इनमें से पांच तो उन्होंने पिछले 58 दिनों के अंदर दागी है।

एक सीजन में दागे सबसे अधिक गोल

मेसी इस सीजन में बार्सिलोना की ओर से सभी कांप्टीशंस में अब तक 54 गोल दाग चुके हैं, जिसमें दो हफ्ते पहले चैंपियंस लीग के एक मैच में उनके 5 गोल भी शामिल है। एक सीजन में बार्सिलोना की ओर से इतने गोल दागने का रिकॉर्ड वह पहले ही अपने नाम कर चुके हैं। उनसे पहले यह रिकॉर्ड ब्राजील के रिवाल्डो के नाम था, जिन्होंने एक सीजन में 31 गोल दागने का कारनामा किया था।

inextlive from News Desk