शहरभर की पैथोलॉजी लैब पर विभाग की नजर

रद लाइसेंस वाली लेबों पर एफआईआर की तैयारी

Meerut। 23 पैथोलॉजी लैबों के लाइसेंस रदद करने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने शहर भर की पैथोलॉजी लैबों का रिकार्ड खंगालना शुरु कर दिया है। मेरठ की करीब 150 पैथोलॉजी लैबों पर विभाग की नजर है। विभागाधिकारियों का कहना है कि डेंगू, मलेरिया का सीजन आते ही कई पैथोलॉजी लैब काफी एक्टिव हो जाती है ऐसे में विभाग ने इन लैबों पर नजर रखनी शुरु कर दी है। इसके अलावा लैबों के संचालक, लाइसेंस अवधि व अन्य मानकों को चेक कर लिस्ट तैयार की जा रही है। इस बारे में एसीएमओ धीरेंद्र कुमार ने बताया कि जिन लैब को रदद किया गया है अगर वह चलती मिली तो एफआईआर करवाई जाएगी इसके अलावा अन्य लैबों के रिकार्ड भी चेक कर रहे हैं ।