-आंवला थाने के रिटायर्ड हेड मोहर्रिर पर एफआईआर दर्ज

BAREILLY: बारादरी थाना में एचसीपी के माल गायब होने से परेशान होकर सुसाइड करने के बाद से एसएसपी ने माल के निस्तारण का अभियान चलाया तो थानों में बड़ी-बड़ी खामियां नजर आ रही हैं। कहीं थानों से माल गायब मिल रहा है तो कहीं माल का रिकॉर्ड ही गायब है। इसी तरह से आंवला थाने से 120 लाइसेंसी बंदूकों और अन्य माल का रिकॉर्ड ही गायब हो गया है, जिसकी वजह से बंदूक मालिक भी परेशान हो रहे हैं। जिस हेड मोहर्रिर पर मालखाने का चार्ज था वह रिटायर हो गया लेकिन उसने रिकॉर्ड ही नहीं दिया। एसएसपी के आदेश पर हेड मोहर्रिर आनंद स्वरूप शर्मा ने रिटायर्ड हेड मोहर्रिर सुबोध सिंह चौहान के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी है।

100 वाहनों का भी नहीं कोई रिकॉर्ड

हेड मोहर्रिर आनंद स्वरूप के मुताबिक वह जून 2018 से चार्ज पर है। इससे पहले हेड मोहर्रिर सुबोध सिंह चौहान थे। करीब 7 महीने से मालखाने का चार्ज दिया जा रहा है लेकिन अभी तक चार्ज पूरा नहीं हो सका है। थाने में वर्ष 2012 से 2018 तक धारा 60 के 133 मुकदमे दर्ज हैं लेकिन इनमें से 13 मुकदमों का माल ही प्राप्त नहीं हुआ है। मालखाने में 120 लाइसेंसी बंदूकें रखी हैं, जिनका भी कोई रिकॉर्ड नहीं है। इसके अलावा थाने में खड़े 100 वाहनों का भी कोई रिकॉर्ड नहीं है। इसके अलावा अन्य माल का भी रिकॉर्ड गायब है।