यूपी बोर्ड के आदेश पर प्रैक्टिकल परीक्षाओं की हो रही रिकार्डिग

गड़बड़ी रोकने के लिए बोर्ड ने रिकार्डिग का दिया था निर्देश

ALLAHABAD: यूपी बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियां जोरों पर हैं। बोर्ड की प्रैक्टिकल परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है। परीक्षाओं में गड़बड़ी रोकने के लिए बोर्ड की ओर से इस बार प्रैक्टिकल परीक्षाओं की रिकार्डिग के निर्देश दिए गए थे। जिसका अनुपालन भी हो रहा है। रविवार को विभिन्न स्कूलों में प्रैक्टिकल परीक्षाओं का आयोजन किया गया। परीक्षाओं की रिकार्डिग की गई। स्टूडेंट्स द्वारा परीक्षकों के प्रश्नों का आंसर देते हुए की गई रिकार्डिग को बोर्ड को भेजना होगा।

फिजिक्स के सवालों ने किया परेशान

माधव ज्ञान केन्द्र में रविवार को भौतिक विज्ञान की प्रयोगात्मक परीक्षाओं का आयोजन किया गया। इसमें 12वीं के स्टूडेंट्स शामिल हुए। इस दौरान परीक्षक के सवालों ने स्टूडेंट्स को परेशान किया तो वहीं कई बच्चों ने प्रश्नों का सटीक जवाब दिया। प्रयोगात्मक परीक्षा के दौरान पूरे समय रिकार्डिग की गई। इस बारे में स्कूल के प्रिंसिपल प्रदीप कुमार त्रिपाठी ने बताया कि बोर्ड के निर्देश पर प्रैक्टिकल परीक्षाओं की रिकार्डिग करायी गई है। इसे बोर्ड को भेजा जाना है। बोर्ड परीक्षा को नकल विहीन कराने के उद्देश्य से इस बार बोर्ड परीक्षा के दौरान कई कदम उठाए गए है। जिसमें बोर्ड परीक्षा के दौरान सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्थाएं, दो केन्द्र व्यवस्थापक, संवेदनशील जिलों में क्रमांक उत्तर पुस्तिकाएं आदि शामिल हैं।