50 हजार से अधिक बिजली चोरी के मामले पकड़े

विभाग ने बिजली चोरों के खिलाफ चलाया सबसे बड़ा अभियान

Meerut। बिजली विभाग ने इस बार बिजली चोरी के खिलाफ अब तक का सबसे बड़ा अभियान चलाया। इस दौरान विभाग ने 50 हजार से अधिक बिजली चोरी के मामले पकड़े। जबकि 100 करोड़ रुपये की वसूली भी की। यूपी में वसूली के मामले में पश्चिमांचल नंबर वन पर आया है।

शासन ने दिखाई थी सख्ती

बिजली विभाग बिजली चोरी को लेकर कितना सक्रिय है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है। बीते एक साल से विभाग ने बिजली चोरी व लाईन लॉस कम करने के लिए कई योजनाएं बनाई। बावजूद इसके, स्थिति जस की तस रही। पर बीते एक माह से शासन द्वारा बिजली चोरी पर सख्ती और कार्रवाई के निर्देश दिए तो अधिकारी भी फील्ड में दौड़ते हुए नजर आए। एक्सईएन से ऊपर के अधिकारियों को बिजली चोरी पकड़ने व वसूली करने के लिए लक्ष्य दिया था।

ये हुई कार्रवाई

439380 स्थानों पर विभाग ने की चेकिंग

50619 बिजली चोरी के मामले पकड़े

48877 एफआईआर दर्ज कराई गई

687 बिजली चोरों की हुई गिरफ्तारी

100 करोड़ रुपये की हुई वसूली

बिजली चोरी पकड़ने, लाइन लॉस कम करने और वसूली के लिए सभी ने सामूहिक प्रयास किया। अधिकारियों ने खुद फील्ड में जाकर अभियान की मॉनिटरिंग की। इसीलिए बिजली चोरी व लाइन लॉस में काफी कमी आई है। वसूली भी बहुत बड़े स्तर पर की गई।

भागवत यादव, चीफ इंजीनियर, बिजली विभाग