PATNA : डीएम कुमार रवि ने 29वें सड़क सुरक्षा सप्ताह के 5वें दिन शुक्रवार को जिला परिवहन पदाधिकारी एवं ट्रैफिक पुलिस आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने जिला स्तर पर युवाओं, बाइकर्स, पैदल चलने वालों, साइकिल चालकों एवं चार पहिया वाहन के चालकों को यातायात के नियमों का पालन करने के लिए कहा।

सख्ती से हो रही चेकिंग

जिलाधिकारी ने विशेष चेकिंग अभियान के तहत कुल 205 वाहनों को चेक किया गया। यातायात के नियम का पालन नहीं करने वाले 118 वाहनों से 1,11,600 रुपए जुर्माना वसूल किया गया। इसके साथ ही यातायात के नियमों का पालन नहीं करने वाले 110 चार पहिया वाहनों से 66,200 रुपए जुर्माना वसूल किया गया। यातायात के नियमों का उल्लंघन कर रहे 8 बड़े वाहनों से 45,400 रुपए जुर्माना वसूल किया गया।