रेल मंत्रालय ने अभ्यर्थियों को फ्राड करने वालों से किया सतर्क

भर्ती परीक्षा के दौरान शुरू हो गया है पैसा लेकर फ्रॉड का खेल

रेलवे में निकली बम्पर वैकेंसी के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है। रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड द्वारा सीबीटी एग्जाम कराया जा रहा है। भर्ती प्रक्रिया शुरू होते ही फ्रॉडगिरी करने वाले भी एक्टिव हो गए हैं, जो रेल मंत्री के कोटा से नौकरी दिलाने व कनफर्म नियुक्ति कराने के नाम पर अभ्यर्थियों से पैसे वसूल रहे हैं। यह सूचना रेलवे अफसरों तक पहुंच चुकी है। इसी के चलते उन्होंने एलर्ट भी जारी कर दिया है।

रेलवे ने किसी को नहीं सौंपा जिम्मा

रेल मंत्रालय ने अभ्यर्थियों से ऐसे लोगों से सतर्क रहने को कहा है। साथ ही क्लीयरिफिकेशन जारी करते हुए यह कहा गया है कि भारतीय रेलवे में किसी भी पद पर अधिकारी व कर्मचारी की नियुक्ति किसी की सिफारिश या कोटे से नहीं बल्कि प्रक्रिया के नियम और योग्यता के आधार पर ही होती है। भारतीय रेलवे ने किसी भी एजेंट, कोचिंग सेंटर, मध्यस्थ या किसी अन्य व्यक्ति को एग्जाम कराने या फिर किसी अन्य कार्य की कोई जिम्मेदारी नहीं दी है।

लाखों युवकों ने किया है आवेदन

लोको पायलटों के करीब 64 हजार पदों पद भर्ती चल रही है

तकनीशियनों की विभिन्न श्रेणियां ग्रुप सी और ट्रैक रखरखाव सहायक अंक आदि जैसे स्तर-1 के 63 हजार पद शामिल हैं

रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) में 8619 कांस्टेबल

1120 सब-इंस्पेक्टरों के लिए भर्ती भी कर रही है

एसआई की भर्ती आरपीएफ के महानिदेशक द्वारा भर्ती की जा रही है

ग्रुप सी पदों के लिए, लगभग 47 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया है।

1.8 करोड़ उम्मीदवारों ने ग्रुप-1 के पदों के लिए आवेदन किया है।

आरपीएफ में कॉन्स्टेबल के लिए 58 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है

14

लाख अभ्यर्थियों ने एसआई पद के लिए आवेदन किया है

रेलवे और आरआरबी के अधिकारियों तक कुछ लोगों द्वारा रेलवे में भर्ती कराने के नाम पर फ्राडगिरी किए जाने की शिकायत पहुंची है। रेल मंत्री कोटा से नौकरी दिलाने के नाम पर पैसा लिया जा रहा है। महाराष्ट्र में कुछ लोगों द्वारा करीब 93 लाख रुपये वसूले जाने का मामला सामने आया है। जिनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए रेलवे ने अन्य अभ्यर्थियों को एलर्ट किया है।

स्मिता वत्स शर्मा

एडिशनल डायरेक्टर प्रेस इंफार्मेशन ब्यूरो, रेलवे