RANCHI 2007-08 में उत्क्रमित किए गए माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति करेगी। इन विद्यालयों में 1,858 सहायक शिक्षकों (स्नातक प्रशिक्षित) की नियुक्ति के लिए 28-30 अप्रैल तक काउंसेलिंग होगी। 1,858 पदों पर नियुक्ति के लिए काउंसेलिंग जैक सभागार में सुबह दस बजे से प्रत्येक दिन अलग-अलग विषयों की होगी। शिक्षा विभाग की कोशिश अगले माह चयनित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बांटने की है।

जैक द्वारा आयोजित स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक नियुक्ति परीक्षा में उत्तीर्ण घोषित उम्मीदवारों को इसमें सभी महत्वपूर्ण प्रमाणपत्रों व अन्य दस्तावेजों के साथ उपस्थित होने को कहा गया है। मानव संसाधन विकास विभाग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार, 28 अप्रैल को ¨हदी, अंग्रेजी व गणित विषय, 29 अप्रैल को संस्कृत, जीव विज्ञान, भूगोल, इतिहास व संगीत तथा अंतिम दिन 30 अप्रैल को शेष विषयों नागरिक शास्त्र, अर्थशास्त्र, उर्दू, पर्सियन, अरबी, संथाली, उडि़या, मुंडारी, हो, उरांव, खडि़या, खोरठा, नागपुरी, कुरमाली, बंगाली, गृह विज्ञान एवं वाणिज्य के शिक्षक नियुक्ति की काउंसेलिंग होगी। इसके बाद सभी शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा।

पॉलिटेक्निक इंट्रेंस एग्जाम 19 को

झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद की ओर से पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा 19 अप्रैल को ली जाएगी। एग्जाम सुबह 10 बजे से 1.30 बजे तक चलेगा। एग्जामिनेशन को लेकर कैंडिडेट्स का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। वहीं जिन लोगों को एडमिट कार्ड नहीं मिला है वो द्भष्द्गष्द्गढ्ड.द्भद्धड्डह्मद्मद्धड्डठ्ठस्त्र.द्दश्र1.द्बठ्ठ पर लॉग इन कर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है। इस संबंध में जेसीईसीई के एग्जामिनेशन कंट्रोलर ने निर्देश जारी किया है। अगर प्रवेश पत्र में किसी भी परीक्षार्थी का नाम, पिता का नाम, कोटि या जन्मतिथि में त्रुटि है तो वे एक स्व हस्तलिखित आवेदन पत्र झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद, विज्ञान एवं प्रावैधिकी परिसर, सिरखा टोली, नामकुम में 22 अप्रैल तक निबंधित डाक से या हाथों हाथ जमा करा सकते है।