RANCHI:सरकार ने घोषणा किया है कि एक लाख बेरोजगार युवकों को सरकारी नौकरी मिलेगी। लेकिन टीचरों की वेकेंसी की प्रोसेस को छोड़कर सभी विभाग मे नहीं के बराबर नियुक्ति का प्रोसेस चल रहा है। बस विभागों मे तैयारी चल रही है।

पुलिस मे 6297 पद के लिए आई है नौकरी।

झारखंड आरक्षी प्रतियोगिता परीक्षा 2015 के लिए झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने अधिसूचना जारी कर दी है। राज्य के सभी जिला पुलिस बल मे 6279 और झारखंड सशस्त्र पुलिस वाहिनी मे 850 रिक्तियां भरनी है। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने सभी से आवेदन मांगे हैं। ऑन लाइन आवेदन पत्र वेबसाइट www.द्भह्यह्यष्.द्बठ्ठ र लॉग इन कर भरा जा सकता है। आवेदन करने के लिए मिनिमम उम्र सीमा 18 वर्ष रखी गई है। अधिकतम उम्र सीमा 30 साल रखा गया है। पहले प्रारंभिक परीक्षा होगी। उसके बाद मुख परीक्षा ली जाएगी। ऑन लाइन आवेदन फार्म 27 अगस्त से भरा जा सकेगा और आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर रखा गया है।

स्वास्थ विभाग मे अपनी वेकेंसी निकाला है।

झारखंड सरकार के स्वास्थ विभाग के अंतर्गत झारखंड रूरल हेल्थ मिशन सोसायटी मे 2148 पोस्ट के लिए अलग अलग कैटेग्री मे वेकेंसी आई है.एएनएम नर्स, डाटा मैनेजर, न्युट्रीशियन काउंसेलर। फार्माशिस्ट, लैब टैक्निक, ब्लॉक को-आर्डिनेटर.उम्र -21 से 35 साल जेनरल कैटेग्री मे।

झारखंड स्टाफ सेलेक्शन कमिशन ने अभी तक निकाला है वेकेंसी

-झारखंड स्टाफ सेलेक्शन कमिशन की ओर से डेयरी ऑफिसर के लिए वेकेंसी निकाली गई जिसमे रिटेन और इंटरव्यू के आधार पर नियुक्ति होगी। इसमे टोटल 35 पद ह

टोटल पोस्ट -35

एलिजबिलीटी- डेयरी टेक्नोलोजी, डेयरी साइंस, डेयरी हसबेंडरी मे ग्रेजुएट होने वाले छात्र के लिए वेकेंसी आई है।

उम्र- 18 साल से 35 साल उम्र के जेनरल कैटेग्री के छात्र एप्लीकेशन दे सकते है।

----------------------------

विभागों ने खाली पोस्ट भेज दिया है।

झारखंड सरकार के कई विभागों ने अपने -अपने विभाग के खाली पदों के लिए वेकेंसी क्लियर कर दिया है। अब झारखंड सचिवालय सहायक के थ्रू वेकेंसी निकलनी है।

विभाग पोस्ट

-पुलिस विभाग - 18000

-कारा विभाग- 1675

पशुपालन व मत्स्य- 138

-नगर विकास विभाग - 191

-पेयजल स्वच्छता विभाग- 90

-वन एवं पर्यावरण विभाग - 93

उत्पाद विभाग - 534

- जल संसाधन विभाग - 269

कृषि विभाग- 295

-योजना एवं विकास विभाग - 200

महिला और बाल विकास विभाग - 130

राजस्व विभाग- 109

-कल्यान विभाग -694

-सहकारिता विभाग - 294

पथ निर्माण विभाग - 83

खान एवं भूतत्व विभाग - 49

मानव संसाधन विकास विभाग - 16278

स्वास्थ विभाग - 8715

श्रम नियोजन प्रशिक्षण विभाग-