- एसआईटी ने अपटेक से कब्जे में लिए परीक्षा से जुड़े दस्तावेज

- जल निगम के एक वरिष्ठ अफसर की सिफारिश पर मिला था काम

- दस्तावेजों की पड़ताल कर कील-कांटा दुरुस्त कर रही एसआईटी

LUCKNOW :

जल निगम में 1300 पदों पर भर्तियों में हुए फर्जीवाड़े के तार ऑनलाइन परीक्षा कराने वाली अपटेक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी से जुड़ रहे है। शासन के निर्देश पर इस मामले की जांच कर रही एसआईटी ने अपटेक से परीक्षा से जुड़े सारे दस्तावेज अपने कब्जे में ले लिए है। एसआईटी को जल निगम के उस वरिष्ठ अफसर की भी तलाश है जिसकी सिफारिश पर अपटेक को ऑनलाइन परीक्षा का जिम्मा सौंपा गया था। एसआईटी अपटेक को इसके एवज में किए गये भुगतान का ब्योरा भी एकत्र कर रही है। आशंका जताई जा रही है कि भर्ती परीक्षा में भी जमकर फर्जीवाड़ा किया गया और मनचाहे अभ्यर्थियों को दिल खोलकर नंबर बांटे गये।

जल निगम मुख्यालय पर मारा था छापा

ध्यान रहे कि एसआईटी ने बीती 22 सितंबर को राणा प्रताप मार्ग स्थित जल निगम मुख्यालय पर छापेमारी कर भर्ती से जुड़े दस्तावेज अपने कब्जे में लिए थे। एसआईटी की टीम इसके अगले दिन भी जल निगम मुख्यालय गयी थी और भर्तियों के दौरान हुई इंटरव्यू प्रक्रिया के दस्तावेजों को भी अपनी बरामदगी में लिया था। दरअसल जल निगम के अफसर पिछले तीन माह से एसआईटी को दस्तावेज देने में आनाकानी कर रहे थे जिसकी वजह से उन्हें छापा मारना पड़ गया। इसके बाद एसआईटी ने ऑनलाइन परीक्षा कराने वाली कंपनी अपटेक के कार्यालय का रुख किया और वहां से परीक्षा से जुड़े दस्तावेज जुटाए। अब एसआईटी द्वारा इन दस्तावेजों का गहन परीक्षण किया जा रहा है। दरअसल एसआईटी इस मामले के आरोपितों से पूछताछ से पहले कील-कांटा दुरुस्त कर लेना चाहती है।