बिल नही दिखाने पर हुई कार्रवाई, नही मिला दवाओं का रजिस्टर

ALLAHABAD: शासन के आदेश पर शुक्रवार को ड्रग विभाग की छापेमारी जारी रही। लीडर रोड स्थित दवा की थोक दुकानों पर विभागीय टीम ने कार्रवाई करते हुए लाखों का माल सीज कर दिया। जानकारी के मुताबिक चार दुकानों पर पहुंची टीम ने दवाओं के कुल दस नमूने लिए। बिल नहीं दिखाने पर 2.25 लाख रुपए कीमत की दवाएं सीज कर दी गई। असिस्टेंट ड्रग कमिश्नर केजी गुप्ता ने बताया कि इनके यहां दवाएं कचरे की तरह रखी हुई थीं। उनका स्टोरेज सही तरीके से नही किया गया था। शिड्यूल एच वन की दवाओं का अलग से रजिस्टर भी मेंटेन नहीं था।

एक दिन में 37 निरीक्षण, 15 नमूने

इसी क्रम में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने शुक्रवार को शहरी और ग्रामीण एरिया में कुल मिलाकर 37 निरीक्षण के साथ दस जगह छापे मारे गए। कुल 14 सैंपल लेकर उन्हें जांच के लिए भेजा गया है। सरसों के तेल और पिसी हल्दी पर संदेह होने पर बासमंडी के व्यापारी से 11520 किग्रा सरसों का तेल सीज कर दिया गया। इसकी लागत 967680 पर बताई गई है। दरियाबाद के प्रतिष्ठान से 5500 किग्रा पिसी हल्दी 5.5 लागत की को सीज कर दिया गया। यह जानकारी अभिहित अधिकारी डॉ। एसपी सिंह ने दी है।