कर्नाटक के रेड्डी ब्रदर्स के खिलाफ सीबीआई ने शिकंजा कस लिया है. सीबीआई ने सोमवार को पूर्व मिनिस्टर जी. जनार्दन रेड्डी और उनके भाई को अवैध खनन के मामले में अरेस्ट कर लिया है. पुलिस ने करोड़ों रुपए की नकदी और सोने के अलावा हेलीकॉप्टर भी जब्त कर लिया है. रेड्डी को ज्यूडिशयल कस्टडी में भेज दिया गया है.

जब CBI ने मारा छापा

सीबीआई की टीम ने जब जर्नादन रेड्डी के घर छापा मारा तो वह दंग रह गई. छापे के दौरान उन्हें 1.5 करोड़ रुपए कैश जबकि उनके भाई श्रीनिवास रेड्डी के घर 30 किलो से अधिक सोना और 3 करोड़ से अधिक रुपए कैश बरामद किए गए हैं. बताया जा रहा है कि जर्नादन रेड्डी के घर छापे के दौरान दौरान सीबीआई ने उनका प्राइवेट हेलीकॉप्टर ‘रुकमणि’ भी जब्त किया है.  कुछ मीडिया रिपोट्र्स के अनुसार रेड्डी के चार हेलीकॉप्टर जब्त किए गए हैं. जांच एजेंसी के ऑफिसर्स ने उनकी वाइफ लक्ष्मी अरुणा से भी पूछताछ की है.

आरोप

2009 में आंध्र प्रदेश सरकार ने ओबलापुरम माइनिंग कॉरपोरेशन में केस सीबीआई को सौंपे थे. दोनों को आपराधिक षड्यंत्र और धोखाधड़ी, अवैध खनन और जंगल कानून के उल्लंघन के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. सीबीआई ने बेल्लारी और बंगलुरु में दोनों के आवासों  पर छापेमारी की और गिरफ्तार किया. सीबीआई पता लगाने में जुटी है कि इनके कारोबार में और कौन-कौन से लोग शामिल हैं. ओएमसी सहित करीब 65 खनन कंपनियां सीबीआई के शक के दायरे में हैं.

खनन के बेताज बादशाह  रेड्डी बंधुओं पर गैरकानूनी तौर पर पड़ोसी राज्य आंध्र प्रदेश के अनंतपुर में खनन का काम किया है. पहले भी उनका नाम खनन से जुड़े कई मामलों में आ चुका है.  सुप्रीम कोर्ट की ओर से गठित केंद्रीय उच्चाधिकार समिति (सीईसी) ने बेल्लारी जिले में ऑफिसर्स की मिलीभगत से हो रहे अवैध खनन को उजागर किया. चीफ जस्टिस एसएच कपाडिय़ा को सौंपी अपनी अंतरिम रिपोर्ट में सीईसी ने कहा कि 2003 से 2009-10 के बीच वैध परमिट के बिना करीब 304.91 लाख मैट्रिक टन लौह अयस्क का खनन किया गया है. पिछले नौ सालों में हरियाणा, राजस्थान, यूपी, एमपी, छत्तीसगढ़ में अवैध खदानों के मामले उजागर किए हैं, लेकिन बेल्लारी सबसे आगे है.

रेड्डी के राजसी ठाट

जनार्दन रेड्डी के बैठने के लिए  2.2 करोड़ रुपए की कुर्सी

2.58 करोड़ रुपए की भगवान की मूर्ति भी है घर में.

खाना खाने को सोने की थाली

सोने की प्लेट, कटोरी और चम्मच और चाकू भी हैं, कीमत 20.87 लाख रुपए है.

13.15 लाख की बेल्ट पहनते हैं.

कई जोड़े सोने की चूडिय़ां, हार, ईयररिंग, हीरे, पन्ने, नीलम जडि़त बेशकीमती आभूषण है.

घर में एसी, टीवी और फर्नीचर की कीमत लाखों रुपए है .

चांदी के बने पूजा के सामान के साथ सजावटी सामान भी है. इसकी कीमत भी लाखों में है.

जनार्दन रेड्डी की कुल संपत्ति 153.49 करोड़ रुपए है.

उनकी एनुअल इनकम 31.54 करोड़ रुपए है.

National News inextlive from India News Desk