- एसटीएफ करेगी तेल चोरी मामले की जांच

आगरा। तेल माफिया मनोज गोयल चोरी का मामला खुलने के बाद से गायब है। मथुरा के अलावा आगरा पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है, लेकिन फिलहाल पुलिस की कार्रवाई में ढिलाई नजर आ रही है। अब एसटीएफ इस मामले की जांच कर सकती है। इसकी रिपोर्ट तैयार कर एसटीएफ को दी जाएगी। पुलिस ने मनोज के पेट्रोल पंपों की छानबीन शुरू कर दी है।

पुलिस को नहीं मिली सफलता

मथुरा रिफाइनरी के तेल चोरी के खुलासे के बाद से पुलिस को मनोज गोयल की तलाश है। पुलिस उसके आवास पर नजर रखे हुए है। उसके घर में सिर्फ उसकी पत्नी हैं। अब कुछ दिन की तेज कार्रवाई के बाद पुलिस एक दम से मामले में शांत हो गई है। मनोज की पकड़ करने के लिए पुलिस की तरफ से कोशिश तो की जा रही है, लेकिन सफलता हासिल नहीं हो पा रही। माना जा रहा है कि वह फरारी काट अपने बचाव के रास्ते बना रहा है।

एसटीएफ के पास जाएगा मामला

मनोज गोयल की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। क्योंकि अब इस मामले को स्पेशल टास्क फोर्स के पास भेजा जाएगा। एसटीएफ पूरे मामले की शुरू से जांच करेगी। डीआईजी महेश कुमार मिश्र का कहना है कि मनोज गोयल के मामले में पुलिस पूरी तरह से काम कर रही है। एसटीएफ को भी इस मामले में लगाया जाएगा।