- 2000 और 200 समेत नए डामिनेशन के डैमेज नोटों को बदलने के लिए आरबीआई ने जारी की गाइडलाइन

-नोट के डैमेज परसेंटेज के हिसाब से ही दिया जाएगा रिफंड, दो हजार के नोट में 12 वर्ग सेमी डैमेज पर ही फुल रिफंड

KANPUR: नोटबंदी के बाद आरबीआई की तरफ से नए साइज के कई नए नोट जारी हुए। इनमें 2000 और 200 रुपए के नोट पहली बार जारी हुए जबकि 100 रुपए, 50 रुपए और 10 रुपए के नोट भी नए साइज व रंग-रूप में बाजार में चलन में आए। नोटों की क्वॉलिटी को लेकर लगातार व्यापारियों व एक्सप‌र्ट्स की तरफ से सवाल उठाए गए। नए डामिनेशन व साइज के नोटों के बदले जाने को लेकर भी आरबीआई की तरफ से नियमों का हवाला देते हुए इंकार किया गया, लेकिन फाइनेंस सेक्रेटरी के हस्तक्षेप के बाद अब नए डामिनेशन के नोटों के एक्सचेंज को लेकर आरबीआई राजी हुआ है और इन नोटों को बदलने के लिए गाइडलाइन जारी की गई है। नए डॉमिनेशन के डैमेज नोटों को रिफंड करने के फैसले का व्यापारियों की तरफ से भी स्वागत किया गया है।

नोट वापसी नियमावली संसोधित

आरबीआई ने नोट एक्सचेंज करने के अपने नियमों में संसोधन किया है। आरबीआई नोट रिफंड रूल्स 2009 में संसोधन में नए डामिनेशन व छोटे साइज के नोटों को एक्सचेंज करने के लिए एक्सचेंज पॉलिसी जारी की गई है। जिसमें 2000 रुपए के नोटों का फुल पेमेंट महज 12 स्क्वॉयर सेंटीमीटर डैमेज पर ही मिलेगा। इससे ज्यादा नोट डैमेज होने पर नोट के लिए हॉफ पेमेंट किया जाएगा।

सीमित ब्रांचों में ही नोट एक्सचेंज

नए डॉमिनेशन के डैमेज नोट एक्सचेंज करने की सुविधा शहर के चुनिंदा बैंकों की शाखाओं में ही मिलेगी। 2000,200 रुपए के अलावा 500, 100, 50,20 और 10 रुपए के नए डॉमिनेशन के नोटों के डैमेज होने पर भी उन्हें रिफंड करने की सुविधा मिलेगी। आरबीआई ने इस बाबत सर्कुलर जारी करने के साथ बीते हफ्ते गैजेट नोटिफिकेशन भी कर दिया है।

---------------------

-नई सीरीज के किस नोट का कितना साइज कितने डैमेज पर कितना पेमेंट

50 रुपए-

साइज-89.10 स्क्वॉयर सेंटीमीटर

- 28 स्क्वॉयर सेंटीमीटर तक डैमेज पर फुल पेमेंट

- 64 स्क्वॉयर सेंटीमीटर तक डैमेज पर हॉफ पेमेंट

100 रुपए-

साइज- 93.72 स्क्वॉयर सेंटीमीटर

- 25 स्क्वॉयर सेंटीमीटर तक डैमेज पर फुल पेमेंट

-62 स्क्वॉयर सेंटीमीटर तक डैमेज पर हाफ पेमेंट

200 रुपए

साइज - 96.36 स्क्वॉयर सेंटीमीटर

-22 स्क्वॉयर सेंटीमीटर तक डैमेज पर फुल पेमेंट

-61 स्क्वॉयर सेंटीमीटर तक डैमेज पर हॉफ पेमेंट

500 रुपए

साइज - 99 स्क्वॉयर सेंटीमीटर

20 स्क्वॉयर सेंटीमीटर तक डैमेज पर फुल पेमेंट

-60 स्क्वॉयर सेंटीमीटर तक डैमेज पर हॉफ पेमेंट

2000 रुपए

साइज-109.56 स्क्वॉयर सेंटीमीटर

12 स्क्वॉयर सेंटीमीटर तक डैमेज पर फुल पेमेंट

- 56 स्क्वॉयर सेंटीमीटर तक डैमेज पर हॉफ पेमेंट

---------------------