- मेरठ में है 11 केंद्रों के केंद्र व्यवस्थापक के नाम डिबार की लिस्ट में

Meerut माध्यमिक शिक्षा परिषद ने इस साल डिबार होने वालों की लिस्ट जारी कर दी है। जारी लिस्ट में मेरठ क्षेत्रीय कार्यालय के भ्भ्क् केंद्रों के प्रिंसीपल के नाम ब्लैक लिस्ट की सूची में शामिल कर दिए गए हैं। यह वो नाम हैं जो अब पूरे दो से तीन साल तक केंद्र व्यवस्थापक नहीं बनाए जाएंगे।

गड़बड़ी के चलते हुए थे डिबार

इन डिबार केंद्र व्यवस्थापकों में उन्हीं को शामिल किया गया है। जिनके सेंटर पर लास्ट इयर एग्जाम टाइम में पेपर लीक होना, कॉपी गायब हो जाना, पेपर गायब हो जाना या फिर नकल जैसी किसी तरह की गड़बड़ी पाई गई थी। इसी के चलते बोर्ड ने स्थितियों की भली भांति जांच करते हुए ही इन प्रिंसीपल को डिबार करने का निर्णय लिया है।

मेरठ में है क्क् डिबार

जानकारी में डाल दें कि मेरठ क्षेत्रीय कार्यालय में टोटल भ्भ्क् केंद्र व्यवस्थापकों का ब्लैक लिस्ट में नाम डाला गया है। जिनमें मेरठ के क्क् केंद्र व्यवस्थापकों के नाम हैं। इसके अलावा इलाहबाद में फ्फ्ख्, वाराणसी में ख्क्ख् और बरेली में 97 केंद्र व्यवस्थापकों के नाम बोर्ड ने ब्लैक लिस्ट में डाले हैं।

तो इन सेंटर के हैं केंद्र व्यवस्थापक

- प्रिंसीपल, नेहरु स्मारक इंटर कॉलेज गणेशपुरी, खत्तारोड मेरठ

- अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक, राजकीय इंटर कॉलेज मेरठ

- प्रिंसीपल, सर्वहितकारी कन्या इंटर कॉलेज, करनावल मेरठ

- दिगम्बर जैन कन्या इंटर कॉलेज, सदर मेरठ

- वीर स्मारक ग‌र्ल्स हाईस्कूल, उल्देपुर मेरठ

- एसएमपी हायर सेकेंड्री स्कूल किशनपुरा

- एसबीएम हायर सेकेंड्री स्कूल रिठानी

- एसडीआर हायर सेकेंड्री स्कूल मलियाना

- झुम्मन प्रसाद सोना प्रतिमा ज्ञान मंदिर हाईस्कूल बडकली

- सेंट गिरी हायर सेकेंड्री स्कूल अब्दुल्लापुर

- शहीद भगत सिंह हायर सेकेंड्री नौबस्ती फाजहपुर मेरठ