ALLAHABAD: ई रिक्शा वेलफेयर ऑपरेटर्स वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक मंगलवार को मेलाधिकारी, उपमेलाधिकारी व एसपी कुंभ के साथ हुई। जिसमें निर्णय लिया गया कि मेले के दौरान शहर और कुंभ मेला एरिया में आरटीओ द्वारा रजिस्टर्ड, डीएल धारक व सुसज्जित ई रिक्शा ही चलेंगे। उनका रूट भी निर्धारित होगा। चालकों का मोबाइल नंबर श्रद्धालुओं के लिए ऐप में डाला जाएगा। प्रतिनिधि मंडल में एडवोकेट लक्ष्मीकांत मिश्रा, अली मंसूरी, हंसराज तिवारी, सैयद जाहिद हुसैन आदि उपस्थित रहे।

27 को रजिस्ट्रेशन का एक और मौका

ई-रिक्शा चालकों और स्वामियों की सुविधा के लिए आरटीओ ऑफिस की ओर से रजिस्ट्रेशन कराने का एक मौका दिया जा रहा है। इसके लिए ऑफिस की ओर से 27 जुलाई को फायर बिग्रेड चौराहा और सुभाष चौराहा पर स्पेशल काउंटर लगाया जाएगा। स्वामियों को रजिस्ट्रेशन के समय फार्म 21 व 22, ड्राइविंग लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन फीस लेकर पहुंचना होगा। इसके अलावा अन्य कोई असुविधा होने पर आरटीओ प्रशासन सियाराम वर्मा के मोबाइल नंबर 9451773075 पर संपर्क किया जा सकता है।