दैनिक जागरण आई नेक्स्ट एक्सक्लूसिव

- बोर्ड परीक्षा में करीब 5 हजार टीचर्स की सेवाएं ली जाएंगी

- बीएसए से ब्लॉक लेवल पर टीचर्स की डिमांड की जाएगी

KANPUR:

यूपी बोर्ड की वेबसाइट पर जो टीचर रजिस्टर्ड होंगे, उन्हें ही बोर्ड परीक्षा में कक्ष निरीक्षक की ड्यूटी दी जाएगी। परीक्षा कराने के लिए रूरल एरिया में बेसिक एजूकेशन के टीचर्स की डिमांड ब्लॉक वाइज डिस्ट्रिक्ट बेसिक एजूकेशन ऑफिसर से की जाएगी। बोर्ड के अहम पेपर्स में बेसिक एजूकेशन के टीचर्स की ड्यूटी लगाने की तैयारी की जा रही है। बोर्ड परीक्षा में करीब 5 हजार टीचर्स की ड्यूटी कक्ष निरीक्षक के रूप में लगाई जाएगी।

.तो सेंटर इंचार्ज पर होगा एक्शन

डिस्ट्रिक्ट इंस्पेक्टर ऑफ स्कूल सतीश कुमार तिवारी ने बताया कि बोर्ड परीक्षा में पहले उन टीचर्स को कक्ष निरीक्षक बनाया जाएगा जो कि माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत हैं व बोर्ड की वेबसाइट पर रजिस्टर्ड होंगे। इसके अलावा रूरल एरिया में बेसिक एजूकेशन के टीचर्स की ड्यूटी हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की अहम परीक्षा में लगाई जाएगी। हिन्दी, इंग्लिश, मैथ्स, सोशल साइंस, केमेस्ट्री, फिजिक्स जैसे सब्जेक्ट के पेपर में इन टीचर्स को एग्जाम में कक्ष निरीक्षक बनाया जाएगा। इस बार की बोर्ड परीक्षा में सिर्फ 147 सेंटर्स बनाए गए हैं। जिसमें कि 50 परसेंट सेंटर्स रुरल एरिया में हैं। खास बात यह होगी कि अगर कोई सब्जेक्ट टीचर्स ड्यूटी करता मिला तो एक्शन सेंटर इंचार्ज के खिलाफ लिया जाएगा।