- 21 को जारी होगी पहली मेरिट लिस्ट

- 24 से 26 जुलाई तक होंगे एडमिशन

-2 लाख से अधिक हो गए रजिस्ट्रेशन

- 70 हजार से अधिक रजिस्ट्रेशन हुए बीए में

- 29 हजार रजिस्ट्रेशन तकरीबन हुए बीएससी में

- 25 हजार रजिस्ट्रेशन हुए हैं बीकॉम में

- 3 नए कोर्स शुरू किए थे विश्वविद्यालय ने

- 170 रजिस्ट्रेशन हो सके हैं महज बीबीए में

- 86 रजिस्ट्रेशन हुए एमबीए हॉस्पिटल एंड मैनेजमेंट में

Meerut । चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में सोमवार को रजिस्ट्रेशन खत्म हो गए। अंतिम दिन तक दो लाख से अधिक रजिस्ट्रेशन हो गए हैं। 21 जुलाई को विश्वविद्यालय पहली मेरिट जारी कर करेगा। जबकि 24 से 26 जुलाई के बीच एडमिशन होंगे

बीए में सबसे ज्यादा रजिस्ट्रेशन

रजिस्ट्रेशन खत्म हो गए हैं। स्टूडेंट की पहले पसंद बीए ही बनी रही। यही कारण रहा कि बीए में सबसे ज्यादा रजिस्ट्रेशन हुए हैं। स्टूडेंट की दूसरी पसंद बीएससी रहा। जबकि तीसरे नंबर पर सबसे ज्यादा रजिस्ट्रेशन बीकॉम में हुए हैं।

एक भी रजिस्ट्रेशन नहीं

कई कोर्स अभी ऐसे रह गए हैं। जिसमें एक भी एडमिशन नहीं हो सका है। इसमें एमपीएड, एमबीई, बीएससी ऑनर्स माइक्रोबॉयोलॉजी , एमएससी इनफॉरमेशन साइंस, बीएससी फिजिकल एजूकेशन, एमएससी होम साइंस बीएससी बॉयोटेक्नॉजी में एक भी छात्र ने रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है। जबकि कई कोर्स ऐसे भी है जहां पर दस से कम ही रजिस्ट्रेशन हुए हैं।

मेरिट रहेगी हाई

पिछली बार की अपेक्षा इस बार मेरिट हाई जाएगी। 21 जुलाई को विश्वविद्यालय मेरिट जारी करेगा। मेरिट हाई जाने का कारण यह है कि इस बार बीए, बीएससी और बीकॉम में सबसे ज्यादा रजिस्ट्रेशन हुए हैं। बीए में जहां सत्तर हजार से अधिक रजिस्ट्रेशन हुए तो बीएससी में करीब 29 हजार रजिस्ट्रेशन हुए हैं। वहीं बीकॉम में पच्चीस हजार रजिस्ट्रेशन हुए हैं।

वर्जन

सीसीएसयू में रजिस्ट्रेशन खत्म हो गए हैं। 21 जुलाई को विश्वविद्यालय पहली मेरिट जारी करेगा। जबकि 24 से 26 जुलाई तक एडमिशन चलेंगे।

डॉ। प्रशांत कुमार, प्रेस प्रवक्ता सीसीएसयू