कुछ ऐसी है जानकारी
हर साल की तरह इस साल भी तीर्थयात्रियों में यात्रा को लेकर काफी उत्साह दिखाई दे रहा है. आपको बता दें कि ये यात्रा करीब दो महीने तक चलती है. इस बार यह यात्रा 2 जुलाई से शुरू होगी. उसके बाद यह 29 अगस्त तक चलेगी. इसको लेकर कई शहरों में रजिस्ट्रेशन शुरू भी हो चुके हैं. आप भी रजिस्ट्रेशन कराना चाहते हैं तो सबसे पहले ऑन लाइन जाकर क्लिक करें अमरनाथ श्राइन बोर्ड की बेवसाइट पर. इस साइट पर रजिस्ट्रेशन का काम हो चुका है शुरू.

नियमों में किए गए हैं कुछ बदलाव
यात्रा पर जाने के लिए दो रास्ते बताए गए हैं. पहला रास्ता पहलगाम होकर जाता है और दूसरा रास्ता सोनमर्ग बलटाल से होकर जाता है. इसका रजिस्ट्रेशन चुने गए रास्ते व यात्रा परमिट के दिनों के लिए ही मान्य होगा. यहां ये बताना भी जरूरी होगा कि हर साल की तरह इस बार यात्रा के नियमों में कुछ खास बदलाव किए गए हैं. इस बार यात्रियों की उम्र-सीमा को निर्धारित कर दिया गया है. इसके साथ ही किसी भी गर्भवती महिला को यात्रा पर जाने की अनुमति बिल्कुल नहीं दी जाएगी.

रजिस्ट्रेशन कराने के कुछ ऐसे हैं नियम
इच्छुक यात्री सिर्फ अमरनाथ श्राइन बोर्ड की बेवसाइट या पंजाब नैशनल बैंक में जाकर ही रजिस्ट्रेशन करवाएं. यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन फीस सिर्फ 50 रुपये है. आपका रजिस्ट्रेशन तभी मान्य होगा जब आप पूरी तरह से स्वस्थ होंगे. इसके लिए हेल्थ सर्टिफिकेट जरूरी होगा. इस सर्टिफिकेट के साथ 4 फोटो, आईडी कार्ड व संबंधित दस्तावेज भी जमा कराने होंगे. हेल्थ सर्टिफिकेट के लिए भी जरूरी है कि वो 10 फरवरी के बाद का हो.  

ध्यान रखनी होंगी ये जरूरी बातें
हेल्थ सर्टिफिकेट किसी भी डॉक्टर का नहीं, बल्कि किसी ऑथराइज़्ड डॉक्टर का ही मान्य होगा. गर्भवती स्त्रियां या ब्लड प्रेशर के मरीजों को यात्रा के लिए अनुमति नहीं मिलेगी. इन सबके अलावा सबसे जरूरी बात तो यह है कि सिर्फ 18 से 75 साल के बीच के लोगों को ही यात्रा पर जाने की अनुमति मिलेगी. इसके अलावा अमरनाथ श्राइन बोर्ड के अनुसार ही रजिस्ट्रेशन करवाना जरूरी होगा.

Hindi News from India News Desk

 

National News inextlive from India News Desk