- रजिस्ट्रेशन कराने को लेकर आरटीओ में दिनभर रही हलचल

- नए गाइडलाइन आने तक नए खरीदे ई-रिक्शा का नहीं होगा रजिस्ट्रेशन

मेरठ। 30 जून को ई-रिक्शा के रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख होने के बाद भी शनिवार को आरटीओ में भी दिनभर हलचल मची रही। हालांकि विभाग ने स्पष्ट कर दिया कि नए निर्देश आने तक किसी भी नए खरीदे ई-रिक्शा का कोई रजिस्ट्रेशन नहीं किया जाएगा। गौरतलब है कि अवैध ई-रिक्शा का संचालन रोकने के लिए प्रशासन काफी सख्त है.विभाग अब 30 जून तक खरीदे गए ई-रिक्शाओं को ही रजिस्टर्ड करेगा। यह रजिस्ट्रेशन सोमवार को भी चलेगा।

रजिस्टर्ड ई-रिक्शा की स्थिति

रजिस्टर्ड हुए ई-रिक्शा - 82

जून में रजिस्टर्ड हुए- 541

मई में रजिस्टर्ड हुए ई रिक्शा- 233

कुल रजिस्टर्ड हुए ई रिक्शा- 1607