GORAKHPUR : मार्च मंथ मतलब क्लोजिंग मंथ होने के बावजूद रजिस्ट्री विभाग में ट्यूज्डे को भारी भीड़ थी। ट्यूज्डे को रोज के मुकाबले होने वाली रजिस्ट्री से करीब ख्0 परसेंट अधिक रजिस्ट्री हुई। यह भीड़ लंबी छुट्टी और खरमास की स्टार्टिग का इफेक्ट थी। वकीलों की हड़ताल के कारण थर्सडे से लगभग काम ठप पड़ा था। वहीं सैटर्डे और संडे की छुट्टी के कारण डिपार्टमेंट आलरेडी बंद था। साथ ही खरमास स्टार्ट हो रहा है। जिसमें जिले नहीं बल्कि पूर्वाचल के लोग भी कोई अच्छा काम नहीं करते हैं। इन कारण ट्यूज्डे को रजिस्ट्री कराने वालों की काफी भीड़ रही। विभाग के कर्मचारियों की माने तो खरमास तक रजिस्ट्री कराने वालों की संख्या में अचानक काफी कमी आएगी।