- 5,00 ईडब्ल्यूएस, एलआईजी फ्लैट की लटकी है रजिस्ट्री

- स्टाम्प विभाग से एनओसी, शासन को प्रस्ताव भेज रहा केडीए

KANPUR: प्राइवेट डेवलपर्स के हाउसिंग प्रोजेक्ट्स में ईडल्ब्यूएस, एलआईजी फ्लैट पाने वाले एलॉटीज के लिए अच्छी खबर है। इन फ्लैट्स की रजिस्ट्री पुराने सर्किल रेट के हिसाब से हो सकती है। लंबे समय से लटके इस मामले को लेकर एलॉटी केडीए की दौड़ लगा रहे हैं। अब कहीं जाकर स्टाम्प डिपार्टमेंट से एनओसी मिली है।

सर्किल रेट में लटकी रजिस्ट्री

शासन की योजना के मुताबिक पिछली गवर्नमेंट में मैनावती मार्ग, कृष्णा नगर, फजलगंज, जाजमऊ आदि मोहल्लों में प्राइवेट डेवलपर्स के प्रोजेक्ट में 10-10 परसेंट ईडब्ल्यूएस, एलआईजी फ्लैट एलॉट किए गए थे। ईडब्ल्यूएस फ्लैट करीब 4 लाख और एलआईजी फ्लैट करीब 8.50 लाख कीमत थी। सैकड़ों फ्लैट की किश्तें भी एलॉटी जमा कर चुके हैं। ये लोग रजिस्ट्री कराने पहुंचे तो स्टाम्प ड्यूटी जानकारी उनके होश उड़ गए। एलॉटीज ने तत्कालीन केडीए वीसी के.विजयेन्द्र पाण्डियन, सौम्या अग्रवाल से मिलकर मामला रखा था। उन्होंने शासन को समस्या हल के लिए मामला भेजा था। केडीए वीसी किंजल सिंह ने बताया कि स्टाम्प डिपार्टमेंट से एनओसी मिल गई है। प्रपोजल शासन को भेजा जा रहा है। आदेश मिलते ही रजिस्ट्री कराईं जाएंगी।