RANCHI : रिम्स के मरीजों के लिए राहत वाली खबर है। यहां जल्द ही सभी जरूरी दवाओं की रेगुलर सप्लाई चालू हो जाएगी। इस बाबत फंड की स्वीकृति दे दी गई है। विभाग की ओर से तीन-चार दिनों के अंदर राशि उपलब्ध करा दी जाएगी, जिससे सप्लायर्स के बकाए का भुगतान कर दिया जाएगा। दरअसल दैनिक जागरण आई नेक्स्ट के 5 फरवरी के अंक में हड्डी के मरीजों को कैल्शियम की दवा नहीं मिलने की खबर छपने के बाद रिम्स प्रशासन जागा और दवाओं की सप्लाई में आ रही दिक्कतों को दूर करने की पहल शुरू हुई। गौरतलब है कि आठ माह से पेमेंट बकाया होने की वजह से सप्लायर्स ने दवा की सप्लाई में कटौती कर दी थी।

दवाओं का बढ़ेगा स्टॉक

रेगुलर सप्लाई होने के बाद हॉस्पिटल में एक बार फिर अनिवार्य दवाओं का स्टॉक बढ़ने की उम्मीद है। ऐसे में यहां इलाज के लिए आने वाले मरीजों को जरूरी दवाएं बाजार से नहीं परचेज करनी होगी। इससे गरीब मरीजों को सबसे ज्यादा राहत मिलेगी। दरअसल कैल्शियम की दवा क स्टॉक खत्म होने की वजह से यहां हड्डी से जुड़े रोगों के मरीजों को 5 रुपए कीमत वाली दवा प्राइवेट मेडिकल स्टोर में 50 रुपए देकर खरीदनी पड़ रही है।