एक लाख लगा रहे हैं चक्कर
मोहद्दीपुर स्थित एक गैस एजेंसी के प्रोपराइटर ने बताया कि पेट्रोलियम कंपनी की तरफ से रेग्युलेटर नहीं आए हैं। जिसके चलते एलपीजी एप्लिकेंट्स को कनेक्शन नहीं मिल पा रहे हैं। हालांकि इसके लिए पेट्रोलियम कंपनी के फील्ड ऑफिसर से कई बार कहा जा चुका है, लेकिन अभी तक रेग्युलेटर प्रोवाइड नहीं कराए गये हैं। नियमानुसार, न्यू एलपीजी कनेक्शन बिना रेगुलेटर के नहीं दिए जा सकते हैं। अब ऐसे करीब एक लाख कंज्यूमर्स को रेग्युलेटर के चक्कर में कनेक्शन नहीं मिल पा रहे हैं।
 
प्लांट से सप्लाई नहीं
एक गैस एजेंसी के प्रोपराइटर ने बताया कि रेग्युलेटर न मिलने की शिकायत पेट्रोलियम कंपनी के उच्च अधिकारियों को कई बार की जा चुकी है, लेकिन अधिकारियों के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है। वहीं आईओसी के एरिया मैनेजर वीके लांबा के चले जाने के बाद से नये कनेक्शन के लिए और संकट बढ़ गया है। हालांकि आईओसी के नये एरिया मैनेजर ने कमान संभाल ली है। लेकिन नए कनेक्शन की तरफ उनका ध्यान अभी नहीं गया है। जिसके चलते कंज्यूमर्स को नये कनेक्शन नहीं मिल पा रहे हैं।

चूंकि रेग्युलेटर की एंट्री करने के बाद ही न्यू कनेक्शन दिए जाते हैं, लेकिन रेग्युलेटर की शॉर्टेज के चलते यह समस्या आ रही है। इसके लिए पेट्रोलियम कंपनियों के अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है।
गंगा सागर राय, प्रेसीडेंट पूर्वांचल एलपीजी गैस एसोसिएशन

इसके लिए पेट्रोलियम कंपनियों के एरिया मैनेजर से बात की जाएगी। जो भी समस्या आ रही है उसे सॉर्टआउट किया जाएगा।
पीके त्रिवेदी, डिस्ट्रिक्ट सप्लाई आफिसर

 

report by : amarendra.pandey@inext.co.in