-परीक्षा नियामक प्राधिकारी की ओर से जारी हुआ रिजल्ट

- स्क्रूटनी के बाद भी बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों के यथावत रहे रिजल्ट

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: राष्ट्रीय आय व योग्यता पर आधारित परीक्षा 2018 का परिणाम जारी हो गया. परीक्षा में कुल 1413 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया. परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय की ओर से स्क्रूटनी के कई रिजल्ट जारी किए हैं. खास बात यह है कि इसमें ज्यादातर अभ्यर्थियों के रिजल्ट में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

1413 अभ्यर्थी हुए सफल

परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने बताया कि राष्ट्रीय आय व योग्यता आधारित परीक्षा में 15143 सीटों के लिए 8962 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. परीक्षा में 8091 उपस्थित हुए, उनमें से 1413 को उत्तीर्ण घोषित किया गया. जबकि मेरिट में 1411 अभ्यर्थी ही होंगे. इसी तरह से सेवारत बीटीसी चतुर्थ सेमेस्टर में चारों अभ्यर्थियों का परिणाम नहीं बदला है. बीटीसी 2015 प्रथम सेमेस्टर में 52 का रिजल्ट यथावत एक का परिणाम संशोधित हुआ, इसी वर्ष के द्वितीय सेमेस्टर में 815 का परिणाम भी लगभग पूर्व की भांति जैसा ही रहा. इसमें सिर्फ 15 का परिणाम बदला है. तृतीय सेमेस्टर में 60 के रिजल्ट में कोई बदलाव नहीं हुआ. इसमें 65 का परिणाम बदला है. चतुर्थ सेमेस्टर में 7891 का परिणाम यथावत है. वहीं 846 का परिणाम संशोधित हुआ है. बीटीसी 2013 तृतीय सेमेस्टर में 21 का रिजल्ट यथावत है केवल दो का परिणाम बदला है. बीटीसी 2014 चतुर्थ सेमेस्टर में 68 का परिणाम यथावत है, केवल सात का रिजल्ट संशोधित हुआ है. यह परिणाम कार्यालय की वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है, जिसे अभ्यर्थी देख सकते हैं.