नेहरू-गांधी परिवार की पांचवी पीढ़ी

सोनिया गांधी के पौत्र और प्रियंका गांधी के बेटे रेहान वाड्रा ने कल संसद भवन में प्रश्नकाल की कार्यवाही देखी. रेहान वाड्रा ने लोक सभा स्पीकर के बॉक्स की विजिटर गैलरी में स्थान ग्रहण किया. इस मौके पर रेहान वाड्रा ने एक डार्क कलर का ब्लेजर पहन रखा था. नेहरू-गांधी परिवार के इस चश्मो-चिराग की संसद भवन में एंट्री तो बहुत शांत थी लेकिन इसने जाते जाते मीडिया गैलरी में मौजूद लोगों के बीच हलचल मचा दी. इस मौके पर रॉबर्ट वाड्रा के बेटे अपने दो दोस्तों के साथ आए थे जो उनके मुकाबले उम्र में कुछ बड़े थे. रेहान के करीबी सूत्रों का कहना है कि रेहान गर्मियों की छुट्टियों में संसद भवन आना चाहते थे. वे उत्तराखंड के दून स्कूल में पढ़ते है.

सोनिया मौजूद पर राहुल गायब

रेहान वाड्रा की इस विजिट के दौरान सोनिया गांधी सदन में मौजूद थी हालांकि उनके चाचा राहुल गांधी सदन में मौजूद नही थे. जब रिपोर्टस ने रेहान से पूछा कि क्या उनकी यह विजिट किसी स्कूल प्रोजेक्ट का हिस्सा थी तो रेहान ने कहा वे स्वयं सदन को देखना चाहते थे. वाड्रा परिवार के इस बेटे ने अपना टूर रूम नम्बर 44 में स्थित कांग्रेस पार्लियामेंट्री पार्टी ऑफिस में खत्म किया.

पहले अमेठी में की कैंपेनिंग

इससे पहले रेहान और उनके छोटे भाई मिराया को मम्मी प्रियंका गांधी के साथ चुनावी सभाओं में देखा गया है. गौरतलब है कि रेहान को कई रायबरेली और अमेठी के चुनावी अभियानों में भाग लेते देखा गया है. इन दोनों संसदीय सीटों पर गांधी परिवार से रेहान की नानी सोनिया गांधी और चाचा राहुल गांधी चुनाव लड़ते हैं.

National News inextlive from India News Desk