--वेबसाइट पर अपलोड मा‌र्क्स को कैंडिडेट्स ने बताया अधूरा

--आयोग के खिलाफ नारेबाजी, अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन

<--वेबसाइट पर अपलोड मा‌र्क्स को कैंडिडेट्स ने बताया अधूरा

--आयोग के खिलाफ नारेबाजी, अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन

RANCHI (12 April)

RANCHI (12 April): झारखंड लोक सेवा आयोग ने पांचवीं सिविल सेवा परीक्षा की वेबसाइट पर मा‌र्क्स अपलोड कर दिया है। इसे कैंडिडेट्स ने अधूरा बताते हुए नाराजगी व्यक्त की है। इसके विरोध में कैंडिडेट्स ने मंगलवार को मोरहाबादी स्थित सेंट्रल लाइब्रेरी से जेपीएससी ऑफिस तक विरोध मार्च किया। इस क्रम में कैंडिडेट्स ने आयोग के खिलाफ प्रदर्शन और नारेबाजी की। कैंडिडेट्स ने कहा कि अंक पत्र में विषयवार मा‌र्क्स नहीं बल्कि कुल प्राप्तांक है।

रिजेक्शन का कारण नहीं

भ्ख्0 छात्रों की उत्तर पुस्तिकाओं के रिजेक्शन का वजह नहीं बताया गया है। छात्र नेता मनोज कुमार ने कहा कि आयोग ने पहले विज्ञप्ति जारी कर कहा था कि फाइनल रिजल्ट के बाद परीक्षा से संबंधित सभी सूचनाएं सार्वजनिक कर देगा। सुप्रीम कोर्ट का हवाला देकर उत्तर पुस्तिकाओं की फोटो प्रति भी उपलब्ध नहीं कराया जा रही है। इस बार रिजल्ट स्केलिंग सिस्टम से जारी नहीं किया गया है। इस कारण कुछ विषयों के अधिक तो कुछ विषयों के कम छात्रों का चयन हुआ है। प्रदर्शन के बाद छात्रों ने अध्यक्ष के नाम ज्ञापन सौंपा, जिसमें सूचनाएं उपलब्ध कराने का आग्रह किया गया है।