-सिद्धार्थनाथ सिंह, रीता बहुगुणा, धुन्नी सिंह और राजभर होंगे शामिल

-कैबिनेट मंत्री नंदी के साथ मेयर अभिलाषा गुप्ता ने लिया तैयारियों का जायजा

-झमाझम बारिश से तैयारियों में हुई थोड़ी अव्यवस्था

ALLAHABAD: शहर दक्षिणी विधायक और कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी 12 जुलाई गुरुवार को अपना पुर्नप्राप्त जन्म महोत्सव मनाएंगे। इसमें लाखों लोगों के साथ ही प्रदेश के चार अन्य कैबिनेट मंत्री चार चांद लगाएंगे। समारोह में शामिल होने के साथ ही कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता को नवजीवन प्राप्ति की बधाई देंगे। बुधवार को कैबिनेट मंत्री के साथ ही मेयर ने तैयारियों का जायजा लिया। शाम को हुई झमाझम बारिश से तैयारियों में थोड़ी अव्यवस्था हुई। इसे दुरुस्त करने में सैकड़ों लोगों के साथ ही तमाम विभागों के अधिकारी व कर्मचारी लगे रहे।

आएंगे कई बड़े नाम

नागरिक उड्डयन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी के पुनप्र्राप्त जन्म महोत्सव में शरीक होने के लिए प्रदेश सरकार के प्रवक्ता व स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह, महिला कल्याण मंत्री डॉ। रीता बहुगुणा जोशी, कृषि शिक्षा मंत्री रणवेंद्र प्रताप सिंह 'धुन्नी सिंह' तथा पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री ओमप्रकाश राजभर गुरुवार को इलाहाबाद पहुंचेंगे।

स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह हवाई जहाज से गुरुवार शाम 4.30 बजे बमरौली एयरपोर्ट आएंगे, जहां से वे शाम 5.10 बजे बहादुरगंज स्थित मनोकामना मंदिर में पहुंचेंगे। कैबिनेट मंत्री रीता जोशी कार से शाम छह बजे समारोह में पहुंचेंगी। वहीं पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री ओमप्रकाश राजभर दोपहर एक बजे सर्किट हाउस पहुंच जाएंगे। समारोह में शामिल होने से पहले वे अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। दोपहर दो बजे के करीब वह समारोह में शामिल होंगे। मंत्री धुन्नी सिंह दोपहर तीन बजे सर्किट हाउस पहुंचेंगे और विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद शाम चार बजे समारोह में शामिल होंगे।

यहां नहीं होगा आवागमन

-कोठापार्चा रोड स्थित सुलाकी चौराहा से रामभवन चौराहे के बीच वाहनों का आवागमन पूरी तरह बैन रहेगा।

-शिवचरण लाल रोड पर सुलाकी चौराहा से मानसरोवर टॉकीज चौराहा के बीच वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।

-जीरो रोड पर मानसरोवर टॉकीज चौराहा से चंद्रलोक चौराहा के बीच सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।

इन सड़कों पर रहेगा डायवर्जन

-चौक-लोकनाथ से आने वाले वाहनों को सुलाकी चौराहा से दाहिने तरफ तिलक रोड पर डायवर्ट किया जाएगा, जो पंचकोशी व गऊघाट रोड होकर आवागमन कर सकेंगे।

- कोठापार्चा व सम्मेलन मार्ग से आने वाले वाहनों को रामभवन चौराहे से डायवर्ट किया जाएगा, जो लक्ष्मी नारायण मार्ग होकर आवागमन कर सकेंगे।

- रामबाग-केपी कक्कर मार्ग से आने वाले यातायात को चंद्रलोक चौराहा से सम्मेलन मार्ग पर बाएं-दाएं डायवर्ट किया जाएगा।

- जीरो रोड बस अड्डा की तरफ से आने वाले ट्रैफिक को मानसरोवर टॉकीज चौराहा से बाएं शिवचरण लाल रोड पर डायवर्ट किया जाएगा।

-सम्मेलन मार्ग पर यातायात दबाव अधिक होने पर लाउदर रोड-बाई का बाग की तरफ से आने वाले यातायात को लाउदर रोड पर आर्यकन्या डिग्री कॉलेज व त्रिवेणी मार्ग की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।