सेफ्टी और पंक्चुअलिटी पर फोकस का आदेश

ALLAHABAD: सूबेदारगंज स्थित एनसीआर हेड क्वार्टर के विन्ध्य सभागार में जीएम एमसी चौहान की अध्यक्षता में सेफ्टी और टाईम पंक्चुअलिटी मीटिंग आयोजित हुई। इसमें सभी विभागाध्यक्ष मौजूद रहे। वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये इलाहाबाद, आगरा एवं झांसी मण्डल के डीआरएम से भी बात की गई। इस दौरान रेलवे द्वारा प्रकाशित इंडियन रेलवे (ओपेन लाइन) जनरल एंड सब्सीडियरी रुल पुस्तिका के द्वितीय अंक (2017) का विमोचन किया किया गया।

इसमें भारतीय रेल में रेलगाड़ी परिचालन से जुड़े सभी नियम शामिल हैं। प्रत्येक क्षेत्रीय रेल इस नियमावली के अपने अंक प्रकाशित करती है। उत्तर मध्य रेलवे द्वारा प्रकाशित यह दूसरा अंक है, इसके पूर्व 2006 में पहले अंक का प्रकाशन हुआ था। जीएम एमसी चौहान ने कहा कि नवीनतम अंक का प्रकाशन चुनौतीपूर्ण कार्य था। विमोचन के बाद ओवरब्रिज पर ओएचई प्रोटेक्शन स्क्रीन लगाने का आदेश दिया गया। जीएम ने कहा कि त्योहारों के समय फुट ओवर ब्रिज पर जहां भीड़ इकठ्ठी होने की संभावना हो वहां रेल सुरक्षा बल कर्मी लगाये जायें।